कथारा:राष्ट्रीय कोलियरी मजदूर यूनियन के कथारा क्षेत्रीय सचिव सह वरीय समाजसेवी सह बेरमो विधायक प्रतिनिधि विल्सन फ्रांसिस उर्फ बबलू फ्रांसिस के छोटे भाई 40 वर्षीय राजेश फ्रांसिस का रविवार को हुए आकस्मिक निधन से क्षेत्र के लोग काफी गमगीन है। मिली जानकारी के अनुसार शनिवार की शाम राजेश फ्रांसिस की तबीयत अचानक काफी बिगड़ गई थी। जिन्हें तत्काल इलाज के लिए परिजनों एवं स्थानीय लोगों की मदद से सीसीएल के कथारा क्षेत्रीय अस्पताल पहुंचाया गया था। जहां चिकित्सकों ने राजेश फ्रांसिस को मृत घोषित कर दिया। इस घटना से जहां परिजनों का रो रोकर बुरा हाल है। वहीं इलाके में शोक की लहर है। इस दुखद घटना पर बेरमो विधायक कुमार जयमंगल, गोमिया विधायक डॉ लंबोदर महतो, सांसद चंद्रप्रकाश चौधरी, महाप्रबंधक दिनेश कुमार गुप्ता, श्रमिक प्रतिनिधि अजय कुमार सिंह, सुबोध सिंह पवार, सहित जनप्रतिनिधि, पंचायत प्रतिनिधि, श्रमिक संगठनों के प्रतिनिधि, पत्रकारों, अधिकारी वर्ग सहित अन्य लोगों ने गहरी शोक संवेदना प्रकट की है। रविवार की दोपहर तक राजेश फ्रांसिस के पार्थिव शरीर को कथारा असनापानी स्थित ईसाई कब्रिस्तान में मिट्टी दी गई।