बाल गोविंद प्रखंड टॉप


नावाडीह (बेरमो): स्थानीय प्रखंड के उत्क्रमित उच्च विद्यालय पलामू के बाल गोविन्द महतो के जैक बोर्ड द्वारा आयोजित मैट्रिक के परीक्षा में 89.20 प्रतिशत अंक लाकर , नावाडीह प्रखंड टॉपर होने पर प्रखंड क्षेत्र के प्रबुद्ध समाजसेवियों ने रविवार को उनके घर जाकर छात्र बाल गोविन्द को सम्मानित किया। उपस्थित लोगों ने कहा कि बाल गोविन्द ने न केवल अपने माता-पिता का नाम रोशन किया बल्कि पूरे प्रखंड का सम्मान बढ़ाया है। आगे भी उसका हौसला बरकरार रहे इसके लिए प्रखंड के प्रबुद्ध लोगों द्वारा बाल गोविन्द को सम्मानित किया गया। वहीं मुस्कान कुमारी ने 89.00 प्रतिशत प्राप्त कर अपने प्रखंड द्वितीय स्थान प्राप्त कर प्रखंड का नाम रोशन किया हैं। इतना ही नहीं उक्त विद्यालय में एक भी छात्राएं असफल नहीं हुए। मौके पर बेबी देवी लल्लन कुमार प्रधानाध्यापक वीरेंद्र कुमार,सुनील कुमार,साहिल कुमार, आशीष कुमार महतो आदि मौजूद थे।