जरीडीह थाना क्षेत्र में अवैध खनन से बालू की तस्करी जोरों पर । 

UMA SHANKAR THAKUR
2 Min Read

जैनामोड़:जरीडीह थाना क्षेत्र अंतर्गत अवैध खनन से बालू की तस्करी जोरों पर जारी है । यह खनन खेतको , चलकरी और खांजो नदी की तट से किया जा रहा है । इन स्थानों के अंतर्गत बालू का लिज, टेंडर नहीं किया गया है । लेकिन प्रशासन की ताकत की अनदेखी  करते हुए बालू का अवैध धंधा बिचौलियों द्बारा बारू पंचायत के बारु मुस्लिम टोला के रास्ते , दांतू -मायापुर,खेतको के रास्ते ,केंदुआडीह बस्ती बहादुरडीह पोलिटेकनिक के सामने वाली रास्ते, जैना बस्ती बाली रास्ते से प्रतिदिन सैंकड़ों की संख्या में ट्रक एवं ट्रैक्टर के माध्यम से खुलेआम कानून  की धज्जियां उड़ाते हुए काली धंधा करने में दर्जनों थाना का दलाल और तस्कर शामिल हैं । जिसकी कारण खनन विभाग को बड़ी क्षति हो रही है । वहीं दूसरी ओर बाजार में बालू की मनमानी तरीके से कीमत बढ़ा कर बेची जा रही है । क्षेत्र के संभवन निर्माण कार्य करने वाले लोगों ने कहा कि सरकार द्बारा बालू खनन को लीज कराकर रेट का निर्धारण कर दिया जाता तो तस्करी पर रोक लग जाती  । वहीं बालू का रेट में भी कमी हो जाती । बताया जाता है कि इस संबंध में खनन पदाधिकारी बोकारो , अंचलाधिकारी और क्षेत्रों के थाना प्रभारी को जानकारी होने के वावजूद भी प्रशासनिक कार्रवाई नहीं की जा रही है ।

Share this Article
Leave a comment