मंतोष सोरेन एस टी मोर्चा से भाजपा को वोट देने की अपील की

UMA SHANKAR THAKUR
1 Min Read

जैनामोड़:भाजपा एस टी मोर्चा के प्रदेश कार्यकारिणी समिति सदस्य बोकारो जिला मुखिया संघ के अध्यक्ष मंतोष सोरेन को धनबाद लोकसभा क्षेत्र के एस टी मोर्चा प्रभारी  बनाया गया है । इनके प्रभारी बनाए जाने के बाद एस टी मोर्चा के कार्यकर्ताओं में उत्साह भर गया है । प्रभारी श्री मंतोष ने विस्थापित उतरी क्षेत्र बोकारो के बसतीजी , मानगो , कुंडौरी सहित अन्य ग्रामीण क्षेत्रों का सघन दौरा करते हुए भाजपा एस टी मोर्चा के कार्यकर्ताओं को अपने अपने क्षेत्र में जमीनी स्तर पर मतदान कराने की अपील की । धनबाद लोकसभा क्षेत्र के भाजपा प्रत्याशी ढ़ुललू महतो का संघन चुनावी दौरा 24 अप्रैल को विस्थापित उतरी क्षेत्र बोकारो में आयोजित किया जाएगा  । श्री सोरेन के कार्यक्रम के अवसर पर मुख्य रूप से खुदानवाज अंसारी , रीतवरण सोरेन , गजेन्द्र बेसरा ,ज्योति लाल मांझी , महादेव रविदास , चंदर हेम्ब्रम आदि शामिल थे ।

Share this Article
Leave a comment