द्बितीय शिक्षक संघ  की बैठक में शामिल हुए अभिभावक

UMA SHANKAR THAKUR
2 Min Read
  •  द्बितीय शिक्षक संघ  की बैठक में शामिल हुए अभिभावक
  • बच्चों की बेहतर शिक्षा एकाडमी की प्राथमिकता होगी -जैकी अर्फीन

जैनामोड़   : तेतरीया डीह स्थित  सैम्फोर्ड इंटर नेशनल अकादमी में द्वितीय अभिभावक-शिक्षक संघ की बैठक आयोजित किया गया । आयोजित कार्यक्रम के अंतर्गत एकाडमी के छात्र-छात्राओं ने बेहतर शिक्षा नीति पर गीत प्रस्तुत कर अतिथियों एवं अभिभावकों का स्वागत नीलम तिवारी ने पुष्प गुच्छा देकर किया । कार्यक्रम के मुख्य अतिथि एकाडमी निदेशक जैकी अर्फीन ने कहा कि सैंम्फोर्ड  एकेडमिक में बच्चों के उज्जवल भविष्य को ध्यान में रखते हुए बेहतर शिक्षा की व्यवस्था की जा रही है । इसके प्राचार्य डॉ अरुण कुमार को सफल शिक्षा विभाग को दिया गया है । इनके नेतृत्व में सफल शिक्षा का सर्वांगीण विकास किया जायेगा ।  कक्षा 10 की छात्राओं ने शिवनंदना की सुंदर प्रस्तुति की। उप प्रधानाचार्या ने अपने भाषण द्वारा अभिभावकों का स्वागत करते हुए भरोसा दिलाया कि निर्भीक होकर अपने बच्चों को समय पर विधालय में भेजे ।, वे प्रत्येक बिंदु पर बच्चों की प्रतिभा का चहुमुखी विकास करेंगे और देश के उत्तम नागरिक बनाने का काम किया जायेगा । इस अवसर पर कक्षा तीन से पाँच तक के सभी अभिभावक उपस्थित थे। कक्षा तीन से पांच तक उन सभी वि‌द्यार्थियों को जो 75% से अधिक अंक प्राप्त किए हैं उन्हें निदेशक जैकी पुरस्कृत किया  ।कार्यक्रम को सफल बनाने में सीनियर शिक्षिका रश्मिसिहं, रिया मुखर्जी, नृत्य शिक्षिका सुबलक्ष्मी तथा संगीत शिक्षिका हर्ष कुमार ने अपना योगदान दिया ।

Share this Article
Leave a comment