जैनामोड़ : जरीडीह प्रखंड अंतर्गत टांड़ मोहनपुर पंचायत स्थित झामुमो जिला अध्यक्ष हीरालाल मांझी के आवासीय परिसर में पार्टी कार्यकर्ताओं की बैठक आयोजित किया गया । बैठक की अध्यक्षता हीरालाल मांझी , संचालन जरीडीह प्रखंड अध्यक्ष पंकज मरांडी ने किया । कार्यक्रम के मुख्य अतिथि गिरिडीह लोकसभा क्षेत्र के महागठबंधन के साझा प्रत्याशी सह टुंडी विधायक मथुरा प्रसाद महतो उपस्थित थे । आयोजित कार्यक्रम में उपस्थित साझा कार्यकर्ताओं को संबोधित करते हुए कहा कि केंद्र की सरकार षड्यंत्र कारी प्रवृत्ति की है । इस षड्यंत्र कारी सरकार को दिल्ली की गद्दी से उतार कर फेंक देना होगा । देश क़र्ज़ में डुबा हुआ है । बेकारी और बेरोज़गारी अपनी चरम सीमा को पार कर चुकी हैं । इंडिया गठबंधन की जीत सुनिश्चित है । महागठबंधन की सरकार केंद्र में भयमुक्त , भ्रष्टाचार मुक्त सरकार बनाने का काम करेगी । क्षेत्र में कार्यकर्ताओं से अपील कर घर-परिवार तक जाकर नरेंद्र मोदी के षड़यंत्र,काली नीतियों को बताने का काम करने का प्रयास करें । कार्यक्रम के अवसर पर मुख्य रूप से हीरालाल मांझी , केन्द्रीय सदस्य मंटु यादव , जयनारायण महतो ,अजय किस्कू , बाबूचंद सोरेन ,अकबर अंसारी , शफीक अंसारी , आजाद अंसारी , सोहन लाल मूर्मू , अम्बिका देवी , किष्टो भगत सहित क्षेत्र के सैंकड़ों साझा कार्यकर्ता उपस्थित थे ।