मस्जिदों में नमाज अदा कर ,अमन चैन की दुआ मांगी

UMA SHANKAR THAKUR
2 Min Read

 

जैनामोड़  ।  जरीडीह थाना क्षेत्र अंतर्गत सभी मस्जिदों में शांति पूर्ण तरीके से नमाज़ की अदा की गई । यह नमाज़ी अदा करने के बाद दान कर्ताओं ने गरीबों के बीच यथा संभव‌ दान दी गई । दान के संबंध में बांधडीह दक्षिणी युवा झामुमो नेता आशिक अंसारी ने कहा कि गरीब ,मजबूरों का दान दिया गया धन खुदा के खजाने में जाता है । दान देने वाले की प्रवर दिगार के यहां रहनुमाई स्थान का शिरकत होता है ।नमाज़ी वाजी के अवसर पर मुख्य रूप से झामुमो नेता आजाद अंसारी,जमशेद अंसारी , खलील अंसारी ,अकबर अंसारी, मो० गुलाम हसनेन ,लालमोहमद ( लालू) ,अताक अहमद ,तबरेज आलम , प्रोफेसर मुस्ताक अहमद , करीमुद्दीन अंसारी , अब्दुल स्नान अंसारी ,मो० कुदूस अंसारी ‌आदि सहित सैंकड़ों लोग शामिल हुए । जरीडीह प्रखंड अंतर्गत ‌, बांधडीह दक्षिणी -उतरी ,टांड़ मोहनपुर , बालीडीह, जैनामोड़ ,बारू, बहादुरपुर , पाथुरीया , गायछंदा ,आराजू ,चिलगडडा , तुपकाडीह के मस्जिदों में नमाज़ी शामिल थे ।

जरीडीह थाना प्रभारी अमित कुमार राय ने कहा कि थाना क्षेत्र के सभी मस्जिदों में शांति़ पूर्ण व्यवस्था कायम रहा ,। पदाधिकारियों ने शांतिपूर्ण जरीडीह अंचलाधिकारी प्रणव रितुराज ,जरीडीह प्रखंड प्रखंड विकास पदाधिकारी जयपाल महतो , झारखंड सरकार के कल्याण मंत्री हफीजूल हसन , जाम ताड़ा के विधायक इरफान अंसारी ने भी दूरभाष पर  क्षेत्र के लोगों को बधाई दी है ।प्रशासन की ओर से शांति बनाए रखने में राकेश कुमार सिंह एस आई ,बीस पांडेय , निर्मल कुमार महतो , जयंती कुमारी ,आशा कुमारी आदि ने सहयोग किया ।

Share this Article
Leave a comment