तीरों प्राचीन शिव मन्दिर में हरिहर महायज्ञ कलश यात्रा के साथ आरंभ

UMA SHANKAR THAKUR
1 Min Read

जैनामोड़।  यज्ञ का आचार्य श्याम शंकर के सानिध्य में मंडली के साथ तीन दिवसीय 1008 हरिहर महायज्ञ सह प्राणप्रतिष्ठा महायज्ञ महोत्सव का आरंभ किया गया । यज्ञ का आऱंभ डुंडरू नदी तट से सैंकड़ों महिलाओं -श्रद्धालुओं के द्बारा कलश यात्रा के साथ तीरों ग्राम स्थित प्राचीन शिव मंदिर परिसर में पहुंचा । जहां ‌सैकड़ो श्रद्धालुओं ने यज्ञ स्थल का परिक्रमा करने के बाद खिचड़ी महाप्रसाद प्राप्त  किया । तीन दिवसीय महाप्रसाद का वितरण कटका निवासी समाजसेवी उद्धव सिंह के द्बारा आयोजित किया जाएगा । श्री सिंह ने कहा कि तीरों प्राचीन शिव मंदिर में पहली बार इस यज्ञ का शुभारंभ धूमधाम से किया गया है । यज्ञ के प्रथम दिन कथावाचक सुखनंदन सिंह का कार्यक्रम होगा । रात्रि में वृंदावन के प्रवचन कर्ता अंजना किशोरी  के द्बारा किया जायेगा ।  कलश यात्रा के अवसर पर गिरिडीह लोकसभा क्षेत्र के सांसद चंद्र प्रकाश चौधरी , युवा नेता जयराम महतो ,समाज सेवी लक्ष्मण नायक मुख्य रूप से उपस्थित थे ।कार्यक्रम को सफल बनाने में अध्यक्ष बप्पी मिश्रा , सचिव ओम प्रकाश नायक , संरक्षक महादेव रवानी, डॉ एस एस प्रसाद ,कोषाध्यक्ष रामनारायण प्रसाद सहित ग्रामीण का सहयोग शामिल हैं ।

Share this Article
Leave a comment