बैठक जरीडीह थाना परिसर में आयोजित की गई

UMA SHANKAR THAKUR
2 Min Read

रामनवमी उत्सव एवं ईद को शांति पूर्ण मनाने के लिए शांति समिति की बैठक संपन्न

 

  • बैठक जरीडीह थाना परिसर में आयोजित की गई
  • रामनवमी एवं ईद का त्योहार शांति पूर्ण तरीके से मनायें -अधिकारी

जैनामोड़। जरीडीह थाना परिसर में रामनवमी एवं ईद शांति पूर्ण तरीके से मनायें जाने के लिए शांति समिति की बैठक आयोजित किया गया । आयोजित बैठक में जरीडीह थाना प्रभारी अमित कुमार राय ,जरीडीह प्रखंड विकास पदाधिकारी जयपाल महतो , जरीडीह अंचलाधिकारी प्रणव रितुराज , इंस्पेक्टर जरीडीह एवं जनप्रतिनिधि शामिल थे । अधिकारियों ने कहा कि रामनवमी उत्सव एवं ईद के आयोजक अपने -अपने निर्धारित कार्यक्रम और निर्धारित स्थान तक ही जाने का प्रयास करेंगे। अचानक स्थान का दिशा परिवर्तन नहीं करेंगे । ऐसा करेंगे तो कानूनी कार्रवाई का सामना करना पड़ेगा । डीजे बजाने के लिए प्रशासनिक स्वीकृति लेनी होगी । जिसकी जानकारी स्थानीय थाना में सूचना पूर्व में ही देना होगा । इन त्योहारों के अवसर पर प्रशासनिक व्यवस्थाएं सुनिश्चित चुस्त-दुरुस्त रखा जायेगा । आयोजित कार्यक्रम को सफल बनाने में आम जनता और जनप्रतिनिधियों से सहयोग की अपील की । त्योहार में शांति पूर्ण व्यवस्था पर सी सी टी कैमरा की मुख्य भूमिका रहेगी । बैठक में मुख्य रूप से जरीडीह विधायक निजी सचिव बिनोद कुमार महतो , राजेश कुमार सिंह , आयुष माथुर , कांग्रेस प्रखंड अध्यक्ष सह 20 सूत्री उपाध्यक्ष अशोक कुमार मंडल, समाजसेवी अर्जुन सिंह ,अभिनाश माधव , आरिफ हुसैन , अफ़सर हुसैन,सुभाष चन्द्र महतो , किष्टो भगत,अयूव अंसारी , गिरिन्द्र मिश्रा,सतीष चंद्र राय आदि उपस्थित थे ।

Share this Article
Leave a comment