पार्टी पर विश्वास जताते हुए जे बी के एस एस में शामिल हुए 

UMA SHANKAR THAKUR
1 Min Read

 

जैनामोड़।  जेबीकेएसएस पार्टी में युवा नेता जयराम महतो पर विश्वास जताते हुए जरीडीह प्रखंड अंतर्गत अन्य पार्टियों से टुटकर कार्यकर्ताओं के रुप में शामिल हुए । यह एक अभियान के तहत महादेव रवानी के नेतृत्व में शामिल हुए । उक्त अवसर पर पार्टी के केन्द्रीय अध्यक्ष जयराम महतो ने सभी कार्यकर्ताओं को माला पहनाकर सम्मानित करते हुए कहा कि भ्रष्टाचार को खात्मा करते हुए झारखंडी को अधिकार दिलाना और बेरोजगार को रोजगार दिलाना ही जीत के बाद प्राथमिकता होगी । आयोजित कार्यक्रम के अवसर पर जरीडीह प्रखण्ड अंतर्गत गायछंदा  के पंचायत समिति  सदस्य मो० वकील अंसारी  (वाहिद अंसारी) , सदानंद  चटर्जी ,ने अपने समर्थकों के साथ  JBKSS में शामिल हुए!

Share this Article
Leave a comment