कथारा ओपी पुलिस द्वारा सोमवार की अहले सुबह कथारा रेलवे कॉलोनी स्थित बंद पड़े सीपीपी प्लांट से लोहा चोरी करने के आरोप में पेटरवार थाना क्षेत्र के लावागढ़ा निवासी रूपेश कुमार को गिरफ्तार कर तेनुघाट न्यायिक हिरासत में भेज दिया गया है। आरोपी है। पुलिस ने मौके से दो ग्राइंडर मशीन, एक बंडल बिजली का तार, एक बंडल लोहा काटने वाली ब्लेड सहित 50 किलो लोहा जप्त किया है। थाना प्रभारी जितेश कुमार ने बताया कि गुप्त सूचना के आधार पर पुलिस एवं सीसीएल सुरक्षा विभाग की पेट्रोलिंग टीम ने संयुक्त रूप से छापेमारी की। जिसमें मौके पर से एक व्यक्ति पकड़ा गया हैं जबकि अन्य लोग फरार हो गए। पुलिस ने गिरफ्तार व्यक्ति सहित अन्य अज्ञात लोगों पर प्राथमिक दर्ज किया हैं।