crime news:बोकारो के सेक्टर 9 हरला थाना क्षेत्र के बसंती मोड़ के पास गुरुवार की सुबह करीब साढ़े सात शंकर रवानी नामक युवक की अज्ञात अपराधियों ने गोली मारकर हत्या कर दी गई। कुछ माह पहले भी शंकर रवानी को मारी गई थी गोली।
Bokaro : बोकारो के सेक्टर 9 हरला थाना क्षेत्र के बसंती मोड़ के पास गुरुवार की सुबह करीब साढ़े सात शंकर रवानी नामक युवक की अज्ञात अपराधियों ने गोली मारकर हत्या कर दी गई। इस दौरान अपराधियों ने युवक पर 12-15 राउंड की फायरिंग की। घटना के बाद स्थानीय लोग शंकर रवानी को बोकारो जेनरल अस्पताल लेकर पहुंचे। लेकिन उसकी जान नहीं बचाई जा सकी।
नवंबर 2023 में हुआ था जानलेवा हमला
मालूम हो कि इससे पहले नवंबर 2023 में भी शंकर रवानी पर जानलेवा हमला हुआ था। उस समय भी उसे गोली मारी गई थी। घटना के संबंध में बताया जाता है कि गुरुवार की सुबह वह अपनी गाड़ी धुलवाने के लिए बसंती मोड़ पहुंचा था। उधर गाड़ी को वाशिंग हो रही थी और इधर वह एक दुकान पर बैठकर लोगों से बातचीत कर रहा था। तभी बाइक सवार अपराधियों ने आकर उस पर ताबड़तोड़ गोली चला कर फरार हो गए।
महुआर गांव का था रहने वाला
मृतक महुआर गांव का रहने वाला था। घटना से आक्रोशित गांव वाले हरला थाना पहुंचकर अपराधियों की गिरफ्तारी की मांग कर रहे थे। वहीं परिजनों का रो-रोकर बुरा हाल था। बताया जाता है कि शंकर रवानी का भी अपराधी के इतिहास रहा है। वह कई मामले में जेल जा चुका था। इनके ऊपर हत्या का भी आरोप था।
खंगाल जा रही सीसीटीवी फुटेज
सीसीटीवी फुटेज खंगाल रही पुलिस
मौके पर सिटी डीएसपी आलोक रंजन ने कहा कि घटना की जांच की जा रही है। मौके वारदात से पुलिस को 15 खोखे बरामद हुए हैं। घटना स्थल के आसपास की सीसीटीवी फुटेज खंगाली जा रही है। अपराधियों को किसी भी कीमत पर छोड़ा नहीं जाएगा।