बेरमो अनुमंडल अंतर्गत अलारगो गांव में दिन शनिवार को राज्य के पूर्व मंत्री और झामुमो के कद्दावर नेता रहे स्व जगरनाथ महतो की पहली पुण्यतिथि अलारगो स्थित श्रृंगारी मोड़ बीएड कॉलेज मैदान में मनाई गई।
समाधि स्थल पर सर्वधर्म प्रार्थना सह श्रद्धांजलि सभा का आयोजन टाइगर जगरनाथ महतो समाधि समिति की ओर से किया गया। समारोह में राज्य के मुख्यमंत्री चंपाई सोरेन व पूर्व मुख्यमंत्री हेमंत सोरेन की पत्नी कल्पना सोरेन मंत्री बंसत सोरेन व बेबी देवी, राज्यसभा सांसद महुआ मांझी ,राज्य पिछड़ा आयोग के अध्यक्ष योगेंद्र प्रसाद महतो आदि मुख्य रूप से शामिल हुए।
उपस्थित अतिथियो ने कहा कि जगरनाथ महतो एक आंदोलनकारी और एक जन नेता के रूप में वह जाने जाते थे। कहा कि वह जनता से जुड़कर काम करते थे और हमेशा लोगों के बीच रहते थे। कहा कि वह जन -जन के नेता थे।
उनके पुत्र अखिलेश महतो उर्फ राजू ने अतिथियो का स्वागत किया। इस अवसर पर जिलाध्यक्ष हीरालाल मांझी, जिला सचिव जयनारायण महतो, फुसरो नगर के चेयरमैन राकेश कुमार सिंह व उपाध्यक्ष छेदी नोनिया पूर्व मुखिया नकुल महतो,टुल्लू सिंह, बेरमो प्रखंड अध्यक्ष रंजीत महतो,दौलत महतो , जिला संगठन सचिव जाहिदा खातून,अनिल अग्रवाल,बैजनाथ महतो ,चंदन राम, हजारों की संख्या में महिला, पुरुष, युवक, पुलिस अधिकारी,आदि मुख्य रूप से आदि उपस्थित हुए।