बहादुरपुर सड़क निर्माण कार्य की अनीयमितता पर हुई  ग्रामीणों की बैठक 

UMA SHANKAR THAKUR
2 Min Read

 

जैनामोड़। जरीडीह प्रखंड अंतर्गत बाराडीह पंचायत स्थित बहादुरपुर पाइप फैक्ट्री से खांजो नदी पुल तक डी.एम.एफ.टी.फंड से सड़क निर्माण कराया जा रहा है ।इस योजना के अंतर्गत  स्थानीय जनप्रतिनिधि एवं ग्रामीणों ने संवेदक पर अनीयमितता का आरोप लगाते हुए निर्माण कार्य को रोकने का प्रयास किया । इस आरोप के बाद संवेदक निर्माण कार्य को रोकते हुए गुणवत्तापूर्ण कार्य कराने का आश्वासन दिया । जनप्रतिनिधियों एवं ग्रामीणों ने गुणवत्तापूर्ण (Estimate) के अनुरुप काम कराने की मांग की । इस मामले को लेकर पथ  निर्माण विभाग भी सक्रिय हो गया है । सक्रियता दिखाते हुए विभाग के अधिकारी ने संवेदक को पथ निर्माण विभाग की कनीय अभियंता , अभियंता की उपस्थिति में काम कराने का निर्देश दिया । ताकि ग्रामीण क्षेत्र में बन रहा सड़क निर्माण कार्य में गुणवत्ता बना रहे । इस संबंध में बहादुरपुर में बैठक आयोजित किया गया जिस अवसर पर मुख्य रूप से  अशोक कुमार मंडल 20 सूत्री उपाध्यक्ष सह जरीडीह अध्यक्ष कांग्रेस कमिटी, ,अकबर अंसारी 20 सूत्री सदस्य सह उपाध्यक्ष कांग्रेस कमिटी , बाराडीह मुखिया  पुष्पा देवी ,प्रबुद्ध सतीश चन्द्र राय, बारू मुखिया ,अबोध रजवार , , उप मुखिया पंचायत भोला महतो बाराडीह, दिलीप, पं.सं.सदस्य दिलीप गांसी ,, इम्तियाज अंसारी, खबीर अंसारी,दीपक झा,जफर इमाम,कुदरत अंसारी,इमाम उल अंसारी वार्ड सदस्य,कलावती देवी,बंशी राम कुशवाहा आदि उपस्थित थे ।

Share this Article
Leave a comment