भारतीय जनता पार्टी की 45वाँ स्थापना दिवस   प्रजापति मार्केट में मनाया गया

UMA SHANKAR THAKUR
2 Min Read
  •  भारतीय जनता पार्टी की 45वाँ स्थापना दिवस   प्रजापति मार्केट में मनाया गया
  • कार्यकर्ता अफवाहों से दूर रहकर पार्टी के लिए कार्य करें-बाटुल 

 

जैनामोड़: जरीडीह प्रखंड  भाजपा पार्टी  के सदस्यों के द्बारा जैनामोड़ स्थित प्रजापति मार्केट में बड़े ही धूमधाम से 45 वां पार्टी की स्थापना दिवस मनाया गया । इसका अध्यक्षता जरीडीह प्रखंड भाजपा अध्यक्ष मनोज ठाकुर,संचालन महामंत्री सुनील मंडल ने किया । आयोजित कार्यक्रम के मुख्य अतिथि बेरमो विधानसभा के पूर्व विधायक योगेश्वर महतो बाटुल ने भाजपा कार्यकर्ताओं को संबोधित करते हुए कहा कि पार्टी की 45 वां स्थापना दिवस समारोह मनाया जा रहा है । केन्द्र सरकार भाई नरेन्द्र मोदी की नेतृत्व में विश्व में नई पहचान बना चुकी है । इस पहचान को  बनायें  रखने के लिए अपने क्षेत्र लोकसभा से पार्टी प्रत्याशी चंद्र प्रकाश चौधरी को भारी से भारी मतों से जीत दिलाना होगा । इस जीत के लिए  भाजपा  के कार्यकर्ताओं  में एक जुटता बनाकर कार्यक्रम को सफल बनाने के लिए महाजनसंपर्क अभियान चलाना होगा । इस अभियान को सफल बनाने में कार्यकर्ता अपने अपने क्षेत्र में जुट जायें । अफवाहों पर ध्यान नहीं देते हुए अपने कार्यक्रम के प्रति विश्वास रखें । आयोजित कार्यक्रम में मुख्य रूप से पूर्व जिला मंत्री सुभाष चन्द्र महतो, महामंत्री जयनरायण मरांडी,प्रदेश महामंत्री किसान मोर्चा अर्जुन सिंह,अनु.जा.मोर्चा प्रदेश प्रवक्ता शंकर रजक,बासुदेव मिश्रा,जगतपति सिंह,संजय सिंह,केदार महतो,हिरालाल महतो,बिक्रम गोस्वामी,टीना सिंह, ,मेधनाथ गोसाईं,दिनेश ठाकुर,अरबिंद ठाकुर,टीका प्रसाद,प्रेमप्रकाश पंचु महतो , बिनोद महली,सोमनाथ बनर्जी,सहित दर्जनों कार्यकर्ता उपस्थित थे।

Share this Article
Leave a comment