जरीडीह प्रखंड के मुस्लिम समाज के द्बारा मनाया गया इफ्तार पार्टी ।

UMA SHANKAR THAKUR
1 Min Read

जैनामोड़।  मोतिम अंसारी के आवासीय परिसर  हॉल में जरीडीह प्रखंड मुस्लिम समाज के लोगों एवं विभिन्न मुस्लिम -समितियो के द्बारा इफ्तार पार्टी का आयोजन किया गया ‌। इस  आयोजन में  समिति के   सदस्यों द्बारा एक साथ बैठकर विभिन्न  व्यंजन का   आंनद उठाया । इफ्तार पार्टी के अवसर पर शामिल लोगों ने देश की कुशलता एवं  समाज की खैरियत की कामना प्रवर दीगार एवं ईश्वर से प्रार्थना किया ।  इस अवसर पर मुख्य रूप से हाजी दिन बाबू अंसारी ,हाजी सेराज अंसारी  ,हाजी समसूदीन अंसारी , आदिल फैजी ,हमदम रजा , जीया बोकारवी  ,आशिक अंसारी ,अकबर अंसारी ,शफीक अंसारी , आजाद अंसारी , प्रोफेसर मुस्ताक अहमद, खलील अंसारी ,सिद्दीकी अख्तर समाज सेवी मोतिम अंसारी , सुनील कुमार अग्रवाल , अनुप सिन्हा ,मदन कुमार ,बैजू मालाकार ,अमरीक छावड़ा , कुंदन सिंह ,मुकेश कुमार सिंह , प्रेम रवानी ,अभय सिंह ,अनन्त कुर्मी अक्षेवर गुप्ता आदि उपस्थित थे ।

TAGGED:
Share this Article
Leave a comment