कथारा : जारंगडीह स्थित रेलवे साइडिंग प्लेटफार्म संख्या एक मे तैनात सीआईएसएफ के जवानो ने गुरुवार को साइडिंग के समीप अवैध कोयला से लदा तीन साईकिल को जब्त किया सीआईएसएफ टीम को देखते ही कोयला चोर भागने मे सफल रहा जब्त साईकिल व कोयला को सीआईएसएफ रेलवे साइडिंग ले गया तथा साईकिल को क्षतिग्रस्त कर दिया गया। ज्ञात हो की कुछ दिनों से साइडिंग मे सीआईएसएफ की तैनाती हुई है काफ़ी हद तक कोयला चोरी मे अंकुश लगा है सीआईएसएफ के जवानो ने बताया की किसी भी सूरत मे कोयले की चोरी नहीं होने दिया जायेगा।