आजसू पार्टी ग्राम प्रभारी समिति सदस्यों की बैठक आयोजित 

UMA SHANKAR THAKUR
1 Min Read

 

जैनामोड़  :  जरिडीह प्रखण्ड आजसू पार्टी कार्यकर्ताओं की ग्राम प्रभारियो की बैठक आयोजित किया गया । यह आयोजन जरीडीह प्रखंड आजसू पार्टी के बेरमो विधानसभा कार्यालय में हुई । जिसकी अध्यक्षता जरीडीह प्रखंड दुर्गा चरण महतो, संचालन जरीडीह प्रखंड आजसू पार्टी अध्यक्ष अरुण कुमार महतो ने किया । इस अवसर पर मुख्य अतिथि पार्टी केंद्रीय महसचिव काशीनाथ सिंह , बेरमो विधानसभा क्षेत्र प्रभारी यशोदा देवी , केंन्द्रीय सदस्य हाकिम महतो उपस्थित थे । ग्राम प्रभारी एवं  केंद्रीय महासचिव  काशीनाथ सिंह ने कहा कि यह अहम बैठक गिरिडीह लोकसभा चुनाव में आजसू पार्टी के प्रत्याशी चंद्र प्रकाश चौधरी को भारी से भारी मतों से जीत दिलाने के लिए किया गया है । सभी प्रभारियों को अपने -अपनए क्षेत्रों में बहुत लेवल पर काम करने का निर्देश दिया गया । बैठक में मुख्य रूप से नरेंद्र कुमार महतो , रंजीत कुमार बरनवाल , जगदीश महतो , खुदेश्वरी देवी  , नव कुमार महतो ,अरुण कुमार महतो , दशरथ  साव , उमेश हजामत , बजरंगी सिंह , राजाराम साव , करमचंद महतो सहित कार्यकर्ता उपस्थित थे ।

TAGGED:
Share this Article
Leave a comment