बोकारो जिला डेकोरेशन ने मनाया इफ्तार पार्टी ।

UMA SHANKAR THAKUR
1 Min Read

 

जैनामोड़:  अग्रवाल मैरिज हॉल में बोकारो जिला डेकोरेशन समिति के द्बारा इफ्तार पार्टी का आयोजन किया गया ‌। यह आयोजन जिला ‌भर के डेकोरेशन समिति के सदस्यों द्बारा एक साथ बैठकर व्यंजन का  आंनद उठाया । इफ्तार पार्टी के अवसर पर शामिल लोगों ने देश की कुशलता की कामना प्रवर दीगार एवं ईश्वर से प्रार्थना किया ।इस कार्यक्रम के आयोजन में चंद्र पुरा ,पिणडराजोरा ,चांस , बोकारो ,तुपकाडीह , बेरमो ,गोमिंया ,कठारा डेकोरेशन समिति सदस्य शामिल  थे । कार्यक्रम में जिला अध्यक्ष रंजीत कुमार, संयोजक मनोज कुमार ,लाखेश्वर महतो , कोषाध्यक्ष शमरएश कुमार महतो , मोतिम अंसारी , सुनील कुमार अग्रवाल , अनुप सिन्हा ,मदन कुमार ,बैजू मालाकार ,अमरीक छावड़ा , कुंदन सिंह ,मुकेश कुमार सिंह , प्रेम रवानी ,अभय सिंह ,अनन्त कुर्मी अक्षेवर गुप्ता आदि उपस्थित थे ।

TAGGED:
Share this Article
Leave a comment