तेनुघाट न्यायलय से दखल दिहानी कराने कथारा पहुंचे टीम दुकान को गिराया।

JITENDRA CHAUHAN
3 Min Read
  • तेनुघाट न्यायलय से दखल दिहानी कराने कथारा पहुंचे टीम दुकान को गिराया
  • दुकान गिराने मे ग्रामीण कर रहे थे विरोध वावजूद पुलिस के ततपरता से हुआ दखल दिहानी 

कथारा : कथारा निवासी मंजर हुसैन ने तेनुघाट सिविल कोर्ट में खाता इस नंबर 40 प्लाट नंबर 635 व 638 में अन्य लोग द्वारा जमीन अतिक्रमण कर लिया गया है जिसमे सीसीएल मुख्यायल रांची दरभंगा हाउस, महाप्रबंधक कथारा, वित्त प्रबंधक कथारा क्षेत्र व परियोजना पदाधिकारी कथारा को पार्टी बनाते हुए वर्ष 2011 में मुकदमा दायर किया जिसके आलोक में वर्ष 2017 में मंजर हुसैन को एक तरफा डिग्री मिला वही उसके लगभग पांच वर्ष बाद 2024 में न्यायलय द्वारा मंगलवार को दखल दिहानी करने के लिए न्यायलय द्वारा नियुक्त मजिस्ट्रेट बेरमो प्रखंड के जूनियर इंजीनियर अजीत कुमार शाह सहित व्यवहार न्यायलय के नाजिर आरके गुप्ता, नजारत कर्मी रितेश कुमार, मुकेश कुमार, बोकारो थर्मल थाना इंस्पेक्टर शैलेन्द्र कुमार सिंह के नेतृटव मे कथारा ओपी पुलिस, पुलिस लाइन बोकारो के जवानो को लेकर कथारा स्थित एसबीआई एटीएम समीप के जमीन पर पहुंचे जहां एक दुकान संचालित है उसे हटाने सहित झंडा गाड़ने की प्रक्रिया शुरू करने के पहले बोडिया के ग्रामीणों ने विरोध करते हुए कार्रवाई को रोकने की मांग करने लगे लेकिन न्यायलय के आदेश को देखते हुए मजिस्ट्रेट व पुलिस बल के सहयोग से दुकान को गिरा दिया गया। विरोध देखते हुए मजिस्ट्रेट व उपस्थित पुलिस ने कहा कि अगर कोई बात है तो कोर्ट को आवेदन दे ओर बताए कि किस आधार पर विरोध कर रहे है यहां दुकान संचालक घनश्याम महतो ने न्यायलय के टीम के समक्ष अपना पक्ष रखा इसके बाद लोगो द्वारा कहा गया कि अमीन मंगाकर मापी कर लिया जाय ज्ञात हो की पिछले कई बार विरोध देखते हुए न्यायलय की टीम लगभग पांच बार वापस लौट चुकी थी लेकिन मंगलवार को दखल दिहानी करा डी गई। ज्ञात हो कि वर्ष 2022 में भी उक्क्त न्यायालय की टीम दखल दिहानी कराने पहुंची थी उस समय भी टीम को इसी तरह से वापस बैरंग लौटना पड़ा था। वर्ष 2023 के दूसरे माह में न्यायलय की टीम दखल दिहानी करने पहुंची उस समय भी भारी विरोध हुई तब भी टीम को वापस लौटना पड़ा था वही 10 मई 2023 को भी टीम। पूरी मजबूती के साथ दखल दिहानी दिलाने के लिए कथारा पहुंची लेकिन भारी विरोध के कारण लगभग पांच बार न्यायलय को बैरंग लौटना पड़ा था। मौके पर मुखिया कामेश्वर महतो, खिरोधर यादव आदि भारी संख्या में पुलिस बल उपस्थित थे।

Share this Article
Leave a comment