कथारा : सीसीएल कथारा क्षेत्र के विभिन्न परियोजनाओं से सेवानिवृत्त हुए सात कामगारों के सम्मान में शनिवार को कथारा महाप्रबंधक कार्यालय के सभागार में विदाई समारोह कार्यक्रम का आयोजन किया गया। यहां मुख्य रूप से उपस्थित महाप्रबंधक दिनेश कुमार गुप्ता एवं श्रमिक प्रतिनिधियों ने कामगारों को शॉल ओढ़ाकर एवं माला पहना कर सम्मानित किया गया। वहीं श्रीफल,सेवा प्रमाण पत्र, सीएमडी द्वारा प्रशस्ति पत्र आदि उपहार भेंट किए गए। महाप्रबंधक डीके गुप्ता अन्य श्रमिक प्रतिनिधियों ने कहा कि सेवानिवृत हुए कामगारों की जिंदगी की यह दूसरी पारी प्रारंभ हो रही है। उन्होंने सभी के भविष्य के लिए मंगलकामना करते हुए जीवन भर की कमाई को अच्छे से उपयोग करने की सलाह दी। सेवानिवृत्त होने वालों में कामगारों में गोविंदपुर, स्वांग वाशरी, कथारा कोलियरी, कथारा वाशरी, जारंगडीह कोलियरी, व आर आर शाप के जागीर सिंह, बिजेंद्र साव, महबूब अंसारी, मजलूम अंसारी, निजामुद्दीन अंसारी व योगेश्वर दुशाध मजदूर शामिल है। मौके पर श्रमिक प्रतिनिधियों में मथुरा सिंह यादव, पीके जयसवाल, हेमू यादव, कामोद प्रसाद, राजू स्वामी, मोहम्मद निज़ाम, अनूप कुमार सवाई आदि लोग मुख्य रूप से उपस्थित थे।