दो बाइक आपस में टकराकर दुर्घटनाग्रस्त हो गई ।वृद्ध घायल, चालक फरार

JITENDRA CHAUHAN
2 Min Read

कथारा कृष्ण चेतना क्लब के समीप शुक्रवार की देर रात्रि दो बाइक आपस में टकराकर दुर्घटनाग्रस्त हो गई। जिसमें बाइक सवार सह बोडिया बस्ती निवासी 19 वर्षीय दीपक यादव एवं दुर्घटनाग्रस्त बाइक की चपेट में आने से पैदल चल रहे वृद्ध विक्रम यादव गंभीर रूप से घायल हो गए । वहीं दूसरा बाइक सवार मौके से फरार हो गया। सड़क पर घायलों को तुरंत वहां मौजूद राहगीरों एवं अन्य लोगों की मदद से सीसीएल के कथारा क्षेत्रीय अस्पताल पहुंचाया गया । जहां चिकित्सक डॉ विपिन कुमार ने प्राथमिक उपचार करते हुए दीपक को बेहतर इलाज के लिए बोकारो के अस्पताल में रेफर कर दिया। चिकित्सा के अनुसार दीपक के चेहरे पर चोट, हेड इंजरी, आदि की वजह से गंभीर स्थिति बनी हुई थी। वहीं घायल विक्रम यादव के माथे एवं पैर में चोट की वजह से घाव थे। जिसका इलाज अस्पताल में चल रहा था लेकिन सुबह जब नर्स उसके बेड के पास दवा देने पहुंची तो घायल विक्रम यादव कहीं चला गया था। घटना के संबंध में मिली जानकारी के अनुसार दीपक यादव अपनी बाइक से जा रहा था की दूसरी ओर से आ रही एक तेज रफ्तार बाइक सवार ने उसे जोरदार टक्कर मार दी। और मौके से फरार हो गया। इस दुर्घटना में बाइक के टकराने की वजह से पैदल जा रहे विक्रम यादव भी घायल हो गए। घायलों को तत्काल अस्पताल पहुंचाने एवं इलाज करवाने में मुखिया कामेश्वर महतो, समाजसेवी कोलेश्वर यादव, हेमू यादव, प्रकाश कुमार आदि लोगों की सराहनीय भूमिका रही।

Share this Article
Leave a comment