कथारा स्थित कृष्ण चेतना क्लब परिसर में विस्थापित संवेदक समिति के द्वारा होली मिलन समारोह का आयोजन किया गया। मुख्य अतिथि सीसीएल कथारा महाप्रबंधक दिनेश कुमार गुप्ता, विशिष्ट अतिथि एसओपी अभय कुमार सिंह, सिविल अधिकारी संजय कुमार, ओवरसीयर कृष्ण मोहन आदि अधिकारियों एवं संवेदको एक दूसरे को अबीर गुलाल लगाकर बधाई देते हुए खुशी का इजहार किया। महाप्रबंधक श्री गुप्ता ने कहा कि होली रंगों का त्योहार है। जिसे हम सभी मिलजुल कर खुशियों के साथ मनाते हैं। त्यौहार में लोगों को हमेशा सतर्क रहना चाहिए तथा सावधानी पूर्वक होली मनानी चाहिए। इस मौके पर समिति के सचिव गोविंद यादव, गोपाल यादव, भरत प्रसाद मेहता, रामचंद्र यादव, सुशील सिंह, समसुल हक,विजय यादव,अनिल यादव,मिंकु सिन्हा, दिलोचंद यादव,सुनील गुप्ता,पवन यादव,देवनारायण यादव, पवन कुमार,अरुण यादव,राजेश यादव, बालदेव यादव,केदार यादव, बूबू, विकास सिंह, संजय सिंह आदि लोग मौजूद थे।