एक अज्ञात कार ने बाइक सवार को टक्कर मारकर फरार

JITENDRA CHAUHAN
1 Min Read

कथारा(बेरमो):कथारा गोमिया मुख्य मार्ग के छिलकापुल और सागर होटल के बीच शनिवार की दोपहर एक अज्ञात कार ने बाइक सवार को टक्कर मारकर फरार हो गया। इस घटना में गंभीर रूप से घायल व्यक्ति नाम पटवा बस्ती निवासी शिवजी बताया जा रहा है। घटना के कुछ ही देर के बाद सड़क किनारे पड़े शिवजी को राहगीरों एवं स्थानीय लोगों ने टेंपो गाड़ी की मदद से गोमिया के सेवा सदन अस्पताल भेजा। जहां चिकित्सक द्वारा घायल का प्राथमिक उपचार करने के बाद बेहतर इलाज के लिए बाहर रेफर करने की तैयारी की जा रही थी। घटना के संबंध में मिली जानकारी के अनुसार शिव जी का कथारा में ऑक्सीजन सिलेंडर की दुकान है। दोपहर में अपनी बाइक से वह कथारा से अपने घर पटवा बस्ती जा रहें थे। इसी दौरान दूसरी तरफ से एक सादे कलर की तेज रफ्तार कर उनके साइड पहुंची और जोरदार टक्कर मारते हुए वहां से फरार हो गई। इस घटना में शिव जी के दाहिने पैर की कानी अंगुली टूट कर लटकी हुई थी। इधर मौके पर सूचना के बाद पहुंची बोकारो थर्मल की पुलिस टीम घटना की जांच पड़ताल करते हुए अज्ञात वाहन की खोजबीन में लगी हुई हैं।

TAGGED: , ,
Share this Article
Leave a comment