होली मिलन सह संस्कृतिक संकीर्तन समारोह का आयोजन

JITENDRA CHAUHAN
1 Min Read

कथारा(बेरमो):कथारा चार नंबर दुर्गा मंडप व मंदिर समिति के तत्वाधान में होली मिलन सह संस्कृतिक संकीर्तन समारोह का आयोजन किया गया। मंदिर समिति एवं उपस्थित गणमान्य लोगों ने एक दूसरे को अमीर गुलाल लगाकर त्यौहार की बधाई दी। कार्यक्रम संकीर्तन मंडली में शामिल बोकारो से आए कौशल अलबेला,कामेश्वर यादव तथा केदार सिंह के द्वारा संकीर्तन मंडली द्वारा एक से बढ़कर एक होली एवं फगुवा गीत की प्रस्तुति पर श्रोता झूम उठे। वहीं इसके पूर्व मंदिर समिति एवं स्थानीय महिलाओं की टीम ने शिव चर्चा करते हुए फगुआ पर संस्कृतिक एवं भक्ति गीत प्रस्तुत किया।

मौके पर सीसीएल कथारा के एसओपी जयंत कुमार, मंदिर समिति अध्यक्ष अजय कुमार सिंह, कार्मिक प्रबंधक एससी पासवान,थाना प्रभारी जितेश कुमार,पुजारी गुप्तेश्वर पांडे ,सअनि कृष्णानंद पाठक के अलावा श्याम नंदन मंडल,रमाशंकर मिश्रा, देवाशीष आश,संतोष सिन्हा,देवेंद्र यादव, इंद्रजीत सिंह,हेमंत कुमार,पूर्व मुखिया घनश्याम यादव,भरत प्रसाद मेहता,

एमएन सिंह,विजय यादव,राजेश पाण्डेय,रंजीत सिंह, अर्चना सिंह,आशा देवी,संजोता देवी आदि उपस्थित थे

शीतल मांझी दबंगों के भय से छोड़ा गांव

Share this Article
Leave a comment