रामनवमी,होली एवं ईद पर्व को लेकर विधि व्यवस्था सम्बन्धी समीक्षात्मक बैठक की गई।

RAVINDRA KUMAR RANA
5 Min Read
  • रामनवमी,होली एवं ईद पर्व को लेकर विधि व्यवस्था सम्बन्धी समीक्षात्मक बैठक की गई ,दिये गये कई दिशा-निर्देश।
  • होली पर्व पर शराब पीकर हुडदंग करने वालों पर नकेल कसने के दिए गए निर्देश ।
  • चलन्त डीजे/भड़काऊ गाने पर रहेगी पाबंदी।
  • जिले में आदर्श आचार संहिता लागू,इस पर विशेष ध्यान देने का दिया गया निर्देश 
  • ड्रोन कैमरों से होगी निगरानी,सोशल मीडिया पर भी रहेंगी नजर ।

 

हजारीबाग (झारखंड):रामनवमी,होली एवं ईद पर्व को शान्ति पूर्ण एवं आपसी सौहाद्र के साथ मनाने एवं विधि-व्यवस्था संधारित करने को लेकर गुरुवार को समाहरणालय सभागार में समीक्षात्मक बैठक हजारीबाग जिले की डीसी नैन्सी सहाय एवं एसपी अरविन्द कुमार सिंह की संयुक्त अध्यक्षता में आयोजित की गई । इस बैठक में डीसी श्रीमती सहाय ने उपस्थित पदाधिकारियों को सम्बोधित करते हुए कहा,कि आगामी रामनवमी,होली एवं ईद के साथ-साथ लोकसभा निर्वाचन 2024 को लेकर आदर्श आचार संहिता जिले में प्रभावी है इसलिए अतिरिक्त सतर्कता बरतने की आवश्यकता है । त्योहारों को लेकर सभी लाईन डिपार्टमेन्ट यथा पेयजल विभाग,बिजली विभाग,स्वास्थ्य विभाग,फायर सेफ्टी,नगर निगम को चुस्त दुरुस्त रहने का निर्देश दिया । वहीं पावर कट,शहरों एवं ग्रामीण क्षेत्रों के बिजली आपूर्ति,यत्र-तत्र झूलते तारो को व्यवस्थित करने का निर्देश दिया । त्योहारों के दौरान किसी भी दुर्घटना की स्थिति पर स्वास्थ्य विभाग को सभी प्रखण्डों के स्वास्थ्य केन्द्रों को क्रियाशील अवस्था में रखने का निर्देश सिविल सर्जन को दिया गया । एसपी श्री सिंह ने उपस्थित सभी थाना प्रभारी से अपने-अपने क्षेत्र के संदिग्धों पर 107 की कारवाई के निर्देश दिए । एसपी श्री सिंह ने पूर्व में की गई कार्रवाई को ध्यान में रखते हुए सभी तैयारियों चुस्त दुरुस्त रखने का निर्देश दिया । एसपी श्री सिंह ने ब्लॉक लेवल पर शान्ति समिति की बैठक करने का निर्देश दिया । होली पर्व के दौरान हुड़दंगियों पर नजर रखने का निर्देश दिया । इस बैठक में एसपी श्री सिंह ने कहा,कि त्योहर में असमाजिक तत्वों द्वारा माहौल खराब करने की सम्भावना से इंकार नहीं किया जा सकता है । इसलिए पूर्व में संदिग्ध व्यक्तियों के विरूद्ध धारा-107 के तहत कार्रवाई किया जाना आवश्यक है । साथ ही एसपी श्री सिंह ने मात्रात्मक कार्रवाई के बजाए गुणात्मक कार्रवाई सुनिश्चित करने का निर्देश दिया । एसपी श्री सिंह ने कहा,कि जूलूस की गतिविधियों को ड्रोन कैमरे से निगरानी की जाएगाी तथा आवश्यकतानुसार वीडियोग्राफी भी की जाएगी । वहीं सोशल मीडिया के दुरूपयोग,भ्रामक तथा भड़काउ पोस्ट करने वाले एडमिन एवं सम्बन्धित व्यक्तियों पर फौरी कार्रवाई सुनिश्चित की जाएगी । डीसी श्रीमती सहाय ने कहा,कि आगामी त्योहारों को लेकर एक विस्तृत ज्वाइन्ट ऑर्डर जारी की जाएगी एवं सभी प्रतिनियुक्त दण्डाधिकारियों एवं पदाधिकारियों द्वारा उक्त दिशा-निर्देश का अनुपालन सुनिश्चित करना है । इस बैठक में त्योहर को लेकर कई विषयों पर गहन विचार विमर्श किया गया । डीसी श्रीमती सहाय ने सभी प्रखण्ड विकास पदाधिकारी/अंचल अधिकारी अपने क्षेत्र अन्तर्गत स्वास्थ्य केन्द्रों में 24×7 एम्बुलेन्स,आवश्यक जीवन रक्षक दवा इत्यादि की उपलब्ध के लिए प्रभारी चिकित्सा पदाधिकारी के साथ समन्वय कर सुनिश्चित करने का निर्देश दिया । साथ ही सदर एवं बरही अनुमण्डल पदाधिकारी अपने अनुमण्डल के अंचल अधिकारी के साथ अपने क्षेत्रों की स्थिति की समीक्षा एवं भ्रमण कर स्थिति का आकलन करते हुए विधि सम्ममत कार्रवाई सुनिश्चित करने का निर्देश दिया । इस बैठक में पदाधिकारियों ने कहा,कि जिला नियंत्रण कक्ष 24×7 कार्यरत रहेगा,सभी प्रतिनियुक्त दण्डाधिकारी एवं पुलिस पदाधिकारी अपनी-अपनी पाली में उपस्थित रहेंगे । नियंत्रण कक्ष में प्राप्त किसी भी प्रकार की सूचनाओं पर त्वरित संज्ञान लिया जाय । उन्होंने जिले के सभी बीडीओ/सीओ को अपने-अपने क्षेत्र में प्रखण्ड/पंचायत/ग्राम स्तर पर शान्ति समिति की बैठकें सुनिश्चित करने का निर्देश दिया । बैठक में एसपी अरविन्द कुमार सिंह,अपर समाहर्ता संतोष कुमार,एसडीओ सदर एवं बरही,जिला स्तरीय पदाधिकारी,सभी अंचलाधिकारी,प्रखण्ड विकास पदाधिकारी,थाना प्रभारी सहित कई अन्य मौजूद थे ।

Share this Article
Leave a comment