जैनामोड़(बेरमो): जरीडीह थाना परिसर में होली का त्योहार शांति पूर्ण तरीके से मनाने के लिए एवं आसन्न लोकसभा चुनाव शांति पूर्ण तरीके कराने में सहभागिता निभाने के लिए बैठक आयोजित की गई । बैठक में मुख्य रूप से प्रशासनिक अधिकारी एवं जनप्रतिनिधि , शांति समिति के सदस्य उपस्थित रहे । अधिकारियों ने कहा कि होली का त्योहार शांति पूर्ण तरीके से , आपसी भाईचारे के साथ मिलकर मनाएं । विशेष रूप से समय का ध्यान रखने का निर्देश दिया गया । वहीं लोक सभा चुनाव को देखते हुए सभी सरकारी स्थानों से पूर्व में लगे बैनर पोस्टर , कट-आउट आदि हटाने का निर्देश दिया गया । सरकारी कानून का सख्त रुप से पालन किया जायेगा । रात दस बजे के बाद किसी भी तेज आवाज के बाजे और डी जे बजाने पर प्रतिबंध रहेगा । सरकारी कानून का ध्यान रखना जरूरी होगा । सोशल मीडिया के माध्यम से किसी भी तरह का अफवाह फैलाने वाले समाचार लाईव नहीं करना है । अफवाह पूर्ण भाषणों का प्रयोग नहीं करना है । अन्यथा कानूनी कार्रवाई होगी । शांति समिति की बैठक में मुख्य रूप से जरीडीह थाना प्रभारी अमित कुमार राय , इंस्पेक्टर पुलिस -मुकेश कुमार पाण्डेय ,जरीडीह अंचलाधिकारी प्रणव रितुराज ,जरीडीह प्रखंड विकास पदाधिकारी जयपाल महतो , जरीडीह प्रखंड कांग्रेस अध्यक्ष सह 20 सूत्री उपाध्यक्ष अशोक कुमार मंडल ,जरीडीह प्रखंड 20 सूत्री अध्यक्ष महादेव रवानी ,जरीडीह प्रखंड भाजपा अध्यक्ष मनोज कुमार ठाकुर , मुखिया तांतरी उतरी गिरिन्द्र मिश्रा , जिला युवा भाजपा अध्यक्ष बिनोद कुमार महतो ,सतीश चन्द्र रॉय ,मोहन मूर्मू , बलराम तिवारी , विधायक निजी सचिव बिनोद कुमार महतो , बांधडीह उतरी पंचायत समिति सदस्य कवि शरण बरनवाल , युवा कांग्रेस बेरमो विधानसभा प्रभारी अफ