गोमिया विधायक डॉ लंबोदर महतो ने बांध बस्ती पहुंचकर बीते दिनों लोचनी देवी के घर में लगी भीषण आग की घटना को लेकर पीड़ित परिवार से मुलाकात की ।

JITENDRA CHAUHAN
2 Min Read

कथारा : गोमिया विधायक डॉ लंबोदर महतो ने बांध बस्ती पहुंचकर बीते दिनों लोचनी देवी के घर में लगी भीषण आग की घटना को लेकर पीड़ित परिवार से मुलाकात की । इसपर गहरी चिंता व्यक्त करते हुए कहा कि प्रावधान अनुरूप जो भी सरकारी सुविधा अथवा लाभ है उसे मुहैया कराया जाएगा। उन्होंने दूरभाष पर गोमिया प्रखंड के सीओ को घटनास्थल पर पहुंचकर जांच पड़ताल करते हुए इसकी रिपोर्ट बनाने की बात कही। वहीं घटना में जले 6.50 लाख रुपए की रिकवरी कैसे हो सकती है। इसको लेकर आरबीआई के अधिकारियों से संपर्क स्थापित व बातचीत करने की बात कही। कहा कि जिन नोटों पर स्पष्ट रूप से नंबर दिख रहे हैं। संभवत आरबीआई के संबंधित विभाग के हस्तक्षेप से पैसों की रिकवरी हो सकती है। उन्होंने पीड़ित परिवार को ढांढस बांधते हुए कहा कि उनके द्वारा हर संभव मदद की जाएगी। ज्ञात हो कि 17 मार्च को सीसीएलकर्मी लोचनी देवी के घर में शॉर्ट सर्किट की वजह से भीषण आग लग गई थी। जिसमें नगद 6.50 लाख, 5 लाख के जेवरात, बेटे की शादी को लेकर लिए गए वर वधु के कपड़े सहित पूरे घर का सामान जल गया था। जिसमें लगभग 15 लाख की संपत्ति के नुकसान होने की बात कही गई थी। इस मौके पर प्रदीप यादव, गोपाल यादव, उमेश यादव, गोविंद यादव आदि लोग मौजूद थे।

Share this Article
Leave a comment