कथारा रेलवे कॉलोनी स्थित बंद पड़े सीपीपी प्लांट से लोहा चोरी करने के आरोप में पांच लोगों को गिरफ्तार कर न्यायिक हिरासत में भेज दिया गया है ।

JITENDRA CHAUHAN
1 Min Read

कथारा(बेरमो): ओपी पुलिस ने रविवार की बीती रात्रि गुप्त सूचना के आधार पर कथारा रेलवे कॉलोनी स्थित बंद पड़े सीपीपी प्लांट से लोहा चोरी करने के आरोप में पांच लोगों को गिरफ्तार कर न्यायिक हिरासत में भेज दिया गया है । जिसमें खेतको नायक टोला निवासी आनंद नायक उर्फ छोटे नायक, अनिल नायक,  लाल मोहन नायक चाँपी निवासी राजकुमार सिंह एवं फुदू मांझी शामिल हैं। वहीं मौके पर से दो ऑक्सीजन सिलेंडर, एक छोटा एलपीजी गैस सिलेंडर, हथोड़ा अन्य उपकरण सहित डेढ़ टन लोहा जप्त किया गया है। थाना प्रभारी जितेश कुमार ने बताया कि पुलिस को गुप्त सूचना मिली थी कि सीपीपी प्लांट परिसर में घुसकर चोरों द्वारा अवैध रूप से लोहा काटने का काम किया जा रहा है। पुलिस एवं सीसीएल सुरक्षा विभाग की पेट्रोलिंग टीम ने संयुक्त रूप से छापेमारी की। जिसमें मौके से पांच लोग पकड़े गए हैं जबकि अन्य अज्ञात लोग अंधेरा का फायदा उठाकर  फरार हो गए। कहा कि क्षेत्र में किसी तरह के अवैध धंधे संचालित नहीं होने दिए जाएंगे।

TAGGED: ,
Share this Article
Leave a comment