- युवा व्यवसायी संघ फुसरो के नवनिर्वाचित पदाधिकारियों को सांसद ने किया सम्मानित
- कुछ माफियाओं द्वारा रेल से भेजा जा रहा कोयला : चंद्रप्रकाश
बेरमो (झारखंड): गिरिडीह सांसद चंद्रप्रकाश चौधरी ने रविवार को युवा व्यवसायी संघ फुसरो कार्यालय पहुंचे और संघ्त के नवनिर्वाचित पदाधिकारियों को सम्मानित किया. अध्यक्ष वैभव चौरसिया, सचिव बैजू मालाकार व कोषाध्यक्ष राकेश मालाकार को अंगवस्त्र देकर सम्मानित किया. सांसद ने कहा कि शपथ ग्रहण समारोह में नहीं आ पाया था. नये पदाधिकारी से व्यवसायियों को बहुत उम्मीदें हैं. उस पर खरा उतरने की कोशिश करें. फुसरो में रोजगार बढ़ेगा तो बाजार की स्थिति मजबूत होगी. इस पर व्यवसायी संघ का जो सुझाव होगा उस पर पहल करेंगे. कुछ माफियाओं द्वारा रोड सेल को कम कर रेल के माध्यम से कोयला भेजा जा रहा है. इससे भी व्यवसाय पर असर पड़ रहा है. मौके पर संघ के संरक्षक कृष्ण कुमार, बिनोद महतो,
सांसद को मांग पत्र सौंपते संघ के पदाधिकारी.
संतोष भगत, गुडडू जैन, राम छाबड़ा, संतोष कुमार महतो, शंकर गोयल, प्रवीण अग्रवाल, धनेश्वर महतो, दीपक महतो, बिनोद चौरसिया, महादेव महतो आदि मौजूद थे.
मांग पत्र सौंपा :- मौके पर श्री चौरसिया ने सांसद को मांग पत्र सौंपा. इसमें फुसरो नगर परिषद क्षेत्र में बढ़े होल्डिंग टैक्स को वापस लेने, फुसरो बाजार के विभिन्न क्षेत्रों में नल पोस्ट लगसने, पूर्व में बने शौचालयों की मरम्मत, महिला व पुरुषों के लिए शौचालय निर्माण, खराब स्ट्रीट लाइटों की मरम्मत, संघ
कार्यालय का सौंदर्याकरण, फुसरो बाजार में सीसीएल की बिजली दिलाने, सड़कों की सफाई, फुटपाथ दुकानदारों को स्थायी रूप से बसाने, स्थायी पार्किंग व्यवस्था, फुसरो में लगे सीसीटीवी कैमरों की मरम्मत, फुसरो में ब्लड बैंक की स्थापना, फुसरो में में भारी वाहनों की गति धीरे कराने व नो एंट्री का पालन कराने, फुसरो में उद्योग स्थापित कराने सहित व्यवसायियों की समस्याओं का निदान करने आदि की मांगें शमिल हैं. सांसद ने इस पर पहल करने का भरोसा दिया.