पांच करोड़ बीस लाख की लागत से कस्तुरबा विधालय जरीडीह का होगा कायाकल्प

UMA SHANKAR THAKUR
2 Min Read
  • पांच करोड़ बीस लाख की लागत से कस्तुरबा विधालय जरीडीह का होगा कायाकल्प
  • विधायक बेरमो ने किया आनलाइन शिलान्यास

जैनामोड़(बेरमो): जरीडीह प्रखंड अंतर्गत संचालित बाराडीह पंचायत स्थित कस्तूरबा आवासीय विद्यालय में बेरमो विधायक कुमार जय मंगल सिंह के द्बारा आनलाइन नारियल फोड़कर शिलान्यास किया गया । उक्त विधालय में अतिरिक्त वर्ग क्लास हाॅल , बड़े शौचालय रुम , समुचित बिजली व्यवस्था , सहित कंफ्रेंस हाॅल सहित अन्य सुविधाएं उपलब्ध कराने के लिए लगभग पांच करोड़ बीस लाख रुपए की‌ लागत से निर्माण कार्य को पूरा किया जाएगा । उक्त योजना को जैनामोड़ के प्रसिद्ध संवेदक अजय कुमार सिंह कंस्ट्रक्शन कंपनी कराने का बीड़ा उठाया है । इस संबंध में विधायक प्रतिनिधि निरंजन कुमार मिश्रा ने कहा कि यह आवासीय विद्यालय जरीडीह प्रखंड के एक मात्र बालिकाओं का शैक्षणिक योग्यता का बढ़ाने  वाला केंद्र है । यहां की छात्राओं की समुचित व्यवस्था उपलब्ध कराने के प्रति बेरमो विधायक कुमार जय मंगल सिंह कृतसंकल्पीत  है । शिलान्यास के अवसर पर मुख्य रूप से जरीडीह प्रखंड कांग्रेस अध्यक्ष अशोक कुमार मंडल , वार्डेन अनिता कुमारी , विधायक निजी सचिव बिनोद कुमार महतो , राजेश कुमार सिंह , आयुष माथुर , बलराम तिवारी , सुबोध कुमार मिश्रा , विजय मल सिंह , राजू तिवारी , सुनीता टुडू ,भोला महतो आदि उपस्थित थे ।

Share this Article
Leave a comment