जिसमें सेवा भावना नहीं है, वह शिक्षक नहीं: बासुकीनाथ
नावाडीह(बेरमो): एकल अभियान की मासिक समीक्षा बैठक शनिवार को शांतिवन भलमारा में हुई. आरएसएस के जिला कार्यवाह भोला कुमार, जिला प्रचारक बासुकीनाथ, संच सचिव फूलचंद किस्कू, उपाध्यक्ष महेंद्र महतो, कोषाध्यक्ष ललन कुमार, भाग ग्राम स्वराज प्रमुख नंदकिशोर महतो, अभियान प्रमुख प्राणचंद्र महतो ने सरस्वती माता और भारत माता के चित्र के सामने दीप प्रज्ज्वलित कर बैठक का शुभारंभ किया.आचार्यों द्वारा ओमकार गायत्री मंत्र और सरस्वती वंदना प्रस्तुत किया गया. जिला प्रचारक ने कहा कि जिसमें सेवा भावना नहीं, वह वह शिक्षक नहीं है. संवेदना के बिना राष्ट्र का निर्माण नहीं हो सकता. संच सचिव ने कहा कि एकल अभियान पंचमुखी शिक्षा के आधार पर विलोपित हो रही संस्कृति, धर्म व राष्ट्र धर्म को जागृत करने में भावी पीढ़ी को मदद कर रहा है. अभियान प्रमुख ने विद्यालय व ग्राम स्तर पर स्वच्छता, संस्कार, प्राथमिक शिक्षा, आरोग्य शिक्षा, विद्यालय संचालन, योगाभ्यास व आचार्य एप सहित कई विषयों को लेकर समीक्षा की. बैठक का संचालन नावाडीह संच प्रमुख बालेश्वर महतो ने किया. इस अवसर पर बोकारो ग्राम स्वराज प्रमुख नरेश महतो, गिरिडीह ग्राम स्वराज प्रमुख किशोर महतो, चंद्रपुरा संच प्रमुख मीना देवी, डुमरी संच प्रमुख नति, नारायण रजक, ब्यास सावित्री देवी, आशा देवी, आचार्या अंजली देवी, शांति देवी, गीता कुमारी, बबिता ग्राम कुमारी, सविता कुमारी, कुसुम देवी, मिक मुनिया देवी आदि उपस्थित थे.