शॉर्ट सर्किट से घर में लगी आग, 15 लाख की संपत्ति जलकर खाक

JITENDRA CHAUHAN
3 Min Read

कथारा (बेरमो):गोमिया प्रखंड के बांध पंचायत अंतर्गत बांध यादव टोला में शॉर्ट सर्किट से एक घर में आग लग गई, जिसके कारण करीब 15 लाख रुपए का नुकसान होने का अनुमान है. इस संबंध में बताया गया कि बांध निवासी लोचनी देवी पति स्वर्गीय राजेश यादव के घर में रविवार के दिन करीब 10:15 बजे शॉर्ट सर्किट से आग लग गई. उस समय घर पर लोचनी देवी का एक पुत्र जो विकलांग है, जो घर पर ही था. बूढ़ी सास और ससुर घर के बाहर बैठे हुए थे. अचानक घर से धुँवा निकलने लगी और कुछ ही देर में आग की लपटे जोर पकड़ने लगी. आग की लपटें देखकर आसपास के लोग उनके घर पहुंचे और सबसे पहले उसके बच्चे को बाहर निकाला. किया इसके बाद आग बुझाने के लिए गांव के लोग बाल्टी और अन्य सामान से आग बुझाने का प्रयास करने लग. कुछ लोग तेनुघाट और डीवीसी फायर ब्रिगेड को सूचना दी. वहीं मुखिया प्रतिनिधि ने बबलू यादव ने कथारा थाना को सूचना दी. सूचना मिलते ही थाना प्रभारी जितेश कुमार दलबल के साथ मौके पर पहुंचे और आग बुझाने में लग गए. लेकिन आग की लपटे इतनी तेज थी कि आधा घंटा के अंदर सब कुछ जलकर राख हो गया. इस संबंध में लोचनी देवी ने बताया कि उसके बेटे की शादी होली के बाद होना तय था. इसीलिए घर पर नगद 6 लाख 50 हज़ार रुपये नगद और 4 लाख 50 हज़ार रुपए के आभूषण घर पर था. इसके अलावा शादी के लिए कपड़ा खरीद कर रखा था. इसके साथ ही घर के अन्य सामान सभी जलकर खाक हो गया. करीब डेढ़ घंटे बाद डीवीसी का फायर ग्रेड की गाड़ी पहुंची, लेकिन तब तक सब कुछ खत्म हो चुका था. लोचनी देवी स्वयं एक नया घर बन रहा है, वहां उसका काम देख रही थी. घटना के बाद परिवार के सदस्य काफी चिंतित है. घटना की जानकारी मिलने पर मुखिया मुरली देवी, जिला परिषद के सदस्य आकाश लाल सिंह सहित अन्य लोग पहुंचे और सांत्वना दी.

Share this Article
Leave a comment