कथारा विस्थापित संवेदक समिति ने कि बैठक, 22 मार्च को मनाएंगे होली मिलन समारोह

JITENDRA CHAUHAN
2 Min Read

कथारा (बेरमो):विस्थापित संवेदक समिति के सदस्यों ने रविवार को कथारा स्थित कृष्ण चेतना क्लब परिसर में संगठन के अध्यक्ष हरिश्चंद्र यादव की अध्यक्षता में एक बैठक आयोजित की गई। जिसका संचालन सचिव गोविंद यादव ने किया। बैठक के दौरान संवेदकों के बीच टेंडर प्रक्रिया को लेकर हो रहे प्रतिस्पर्धा पर रोक लगाने, करोड़ों रुपए की जगह कम राशि के टेंडर होने की प्रक्रिया को लागु करवाने, संगठन को और ज्यादा सशक्त और मजबूत बनाने, काफी ज्यादा बिलो राशि में टेंडर लेकर काम नहीं करने वाले संवेदको पर विभागीय कार्रवाई करने, आगामी 22 मार्च को होली मिलन समारोह आयोजित करने आदि सहित कई बिंदुओं पर विचार विमर्श किया गया। यहां अध्यक्ष हरिश्चंद्र यादव ने कहा कि हमारे पूर्वजों ने अपनी जमीन देकर कोयला प्रतिष्ठान को स्थापित करने से लेकर उसके मुनाफे तक अपना अहम योगदान दिया है। लेकिन इसके बावजूद यहां के ग्रामीण विस्थापित अपने हक अधिकार और रोजगार से वंचित रहे हैं। जहां ग्रामीण विस्थापित किसी तरह ठेकेदारी करके अपने और अपने परिवार का भरण पोषण कर रहे हैं। वहां भी तकनीकी एवं नियमों को प्रबंधन लागु कराकर हम संवेदकों से उनका रोजगार छीना जा रहा है। जिसे बर्दाश्त नहीं किया जाएगा। कहा कि जो भी समस्याएं बैठक के दौरान सामने आई है उसके समाधान के लिए सीसीएल प्रबंधन के क्षेत्रीय एवं मुख्यालय स्तर के पदाधिकारी के साथ बैठक की जाएगी। इस मौके पर रामचंद्र यादव, आशिक अंसारी, भरत मेहता, सुशील कुमार सिंह, विजय यादव,जाहिद हुसैन, बालदेव यादव, अरुण यादव, नरसिंह यादव, विधान चौधरी, जुनेद आलम, मो नेहाल, विकास सिंह, जियारत अंसारी, राजेश यादव आदि लोग मौजूद थे।

Share this Article
Leave a comment