साईं सेवा आश्रम ने मनाया अंतर्राष्ट्रीय महिला दिवस सह होली मिलन।

JITENDRA CHAUHAN
2 Min Read

 

कथारा(बेरमो):जारंगडीह उत्तरी पंचायत के सचिवालय भवन में सामाजिक संस्था साईं सेवा आश्रम के बैनर तले अंतरराष्ट्रीय महिला दिवस सह होली मिलन समारोह का आयोजन किया गया। जिसमें मुख्य अतिथि के रूप में सीसीएल कथारा महाप्रबंधक दिनेश गुप्ता की धर्मपत्नी सह वरीय समाजसेवी सीमा गुप्ता, बेरमो महिला थाना प्रभारी सुमन कुमारी, सब इंस्पेक्टर संगीता कुमारी, मुखिया फिरोजा खातून, शिक्षिका रीना फ्रांसिस, कवित्री रजनी मल्होत्रा नैय्यर एवं कल्पना झा ने सयुक्त रूप से द्वीप प्रज्वलित कर कार्यक्रम का शुभारंभ किया। यहां स्कूली छात्राओं ने सांस्कृतिक नृत्य की प्रस्तुति कर अतिथियों का स्वागत किया। जबकि कार्यक्रम का नेतृत्व कर रही संस्था की सचिव सुषमा कुमारी द्वारा अतिथियों को अंग वस्त्र व बुके भेंट कर सम्मानित किया गया। उन्होंने संस्था के द्वारा किए जा रहे सामाजिक कार्यों से अतिथियों को अवगत कराया। यहां मुख्य अतिथि समाजसेवी सीमा गुप्ता एवं थाना प्रभारी सुमन कुमारी ने कहा कि आज महिलाएं आत्मनिर्भर बन चुकी हैं। हर क्षेत्र में वह मिसाल कायम कर रही हैं। नारी सशक्तिकरण से ही राष्ट्र की उन्नति संभव है। देश की हर बेटियों को शिक्षित बनते हुए

अपने करियर को प्राथमिकता देने के साथ सामाजिक एवं पारिवारिक जीवन को सार्थक बनाना चाहिए।

कार्यक्रम में सभी महिलाओं अतिथियों ने अपने संघर्ष भरी जीवन को साझा किया और नई प्रेरणा के सकत महिलाओं का हौसला अफजाई की । वहीं संस्था द्वारा क्षेत्र में अच्छे कार्य के लिए सोनम कुमारी को सम्मानित किया गया। संस्था की सचिव सुषमा कार्यक्रम का संचालन संस्था की सचिव सुषमा कुमारी एवं दीपमाला कुजूर एवं धन्यवाद ज्ञापन पूजा कुमारी ने किया। इस मौके पर पूर्व मुखिया, इम्तियाज अंसारी, टी राजीव, ज्योति कुमारी, वार्ड सदस्य सहित जेएसपीएल की महिला सदस्य एवं ग्रामीण उपस्थित थे।

Share this Article
Leave a comment