11 हजार वोल्ट तार के सामने बड़े पानी टंकी का निर्माण बना खतरा का निशान

UMA SHANKAR THAKUR
2 Min Read
  • 11 हजार वोल्ट तार के सामने बड़े पानी टंकी का निर्माण बना खतरा का निशान
  • विभाग की लापरवाही, टंकी ठीकेदार की मनमानी , मुखिया  पड़ा कमजोर

जैनामोड़(बेरमो): जरीडीह प्रखंड अंतर्गत टांड़ मोहनपुर पंचायत में ठीकेदारों के द्बारा गुणवत्ता हीन पानी टंकी का निर्माण कराया जा रहा है । ग्रामीणों ने निर्माण कार्य की गुणवत्ता की उच्च स्तरीय जांच कराने की मांग की गई है । यह कार्य पेयजल योजना आपूर्ति विभाग से कराया जा रहा है । उक्त पंचायत अंतर्गत सौर ऊर्जा प्रोजेक्ट संचालित पानी टंकी का निर्माण जारी है । बताया जाता है कि सभी कार्य कनीय अभियंता, अभियंता के अनुपस्थिति में ठीकेदार के इशारे पर मजदूर मनमानी तरीके से करते हैं । ग्रामीणों एवं , वार्ड सदस्य की विरोध करने पर मजदूर ठीकेदारों के गलत नंबर देते है ताकि समय पर बात नहीं हो सके । दुसरी ओर पंचायत अंतर्गत पानी टंकी का निर्माण 11 हजार वोल्ट वाले बिजली के तार के सामने धड़ल्ले से कराया जा रहा है । इस बात की जानकारी ठीकेदार एवं बिजली विभाग के अधिकारी को भी है । इसके बाद भी धड़ल्ले से निर्माण कार्य जारी है । उक्त स्थल पर सोलर टंकी का निर्माण भविष्य में बड़ी खतरा का अंजाम भी दे सकता है । ग्रामीणों ने विभाग से शीघ्र ही टंकी निर्माण कार्य को रोकते हुए पुनः विचार करने का आग्रह किया। ताकि भविष्य में बड़ा होने वाली खतरा को टाला जा सके।

Share this Article
Leave a comment