बेरमो विधायक के अनुसंशा पर दो योजनाओं का आनलाइन शिलान्यास

UMA SHANKAR THAKUR
2 Min Read
  • बेरमो विधायक के अनुसंशा पर दो योजनाओं का आनलाइन शिलान्यास
  • लाभकारी योजनाएं जमीन पर उतारने काम किया जा रहा है -विधायक 

जैनामोड़। बेरमो विधायक कुमार जयमंगल सिंह (अनुप सिंह) द्वारा अनुशंसा की गई विकास योजना के तहत  जरीडीह प्रखंड अंतर्गत बेलडीह पंचायत के  ग्राम- सरायबिन्धा में बंजर भूमि राईस फेलो विकास योजना अंतर्गत सरकारी/ रैयती तालाब जिर्णोद्धार निर्माण कार्य (13 लाख 06 हजार) एवं गांगजोरी पंचायत ग्राम बिरसाड़म टोला पंदनाटांड़ में बंजर भूमि/राईस फेलो विकास योजना अंतर्गत सरकारी/रैयती तालाब जिर्णोद्धार निर्माण कार्य (14 लाख 48 हजार) का आनलाइन शिलान्यास नारियल फोड़कर किया गया । शिलान्यास करते हुए बेरमो विधायक ने ग्रामीणों एवं लाभुकों से बात करते हुए कहा कि सभी लाभकारी योजनाएं जमीन पर उतारने का काम किया जा रहा है । काम की गति को और भी तेज करने के लिए ग्रामीण क्षेत्रों से अधिक से अधिक जन समस्या को मुझे बताएं । मेरे कार्यकर्ताओं को बताएं । कार्यकर्ताओं द्बारा अगर आपकी बातें नहीं सुनी जा रही है तो मुझे बताएं । निश्चित रूप से समस्याओं का समाधान करने का प्रयास किया जायेगा ।

इस अवसर पर मुख्य रूप से विधायक प्रतिनिधि निरंजन मिश्रा,जिला परिषद सदस्य सुनीता टुडू, विधायक निजी सचिव बिनोद कुमार महतो, राजेश कुमार सिंह, आयुष माथुर , पूर्व मुखिया प्रतिनिधि संतोष महतो,बेलडीह मुखिया सोनिया सोरेन, मुखिया प्रतिनिधि गांगजोरी धीरेन नाथ महतो,काली चरण हेम्ब्रम आदि सहित ग्रामीण उपस्थित थे ।

Share this Article
Leave a comment