जरीडीह प्रखंड में कई योजनाओं का किया शिलान्यास

UMA SHANKAR THAKUR
3 Min Read

जैनामोड़(बेरमो): बेरमो विधायक कुमार जयमंगल ( अनूप सिंह )  ने लगातार विधानसभा में विकास के कार्यों के प्रति सजग है । इसी के तहत जरीडीह प्रखंड में कई योजनाओं का शिलान्यास करने का कार्य करते आ रहे हैं । विधायक श्री सिंह ने  सभी योजनाओं को आनॅलाइन शिलान्यास किया ।जिस अवसर पर  ,विधायक प्रतिनिधि निरंजन मिश्रा , विधायक निजी सचिव बिनोद कुमार महतो,राजेश कुमार सिंह , आयुष माथुर , जरीडीह प्रखंड कांग्रेस अध्यक्ष अशोक कुमार मंडल , प्रखंड महासचिव अविनाश माधव , जिला महासचिव सुबोध कुमार मिश्रा , वरिष्ठ कांग्रेस प्रतिनिधि राजू तिवारी , विजयमल सिंह आदि उपस्थित रहे । इस अवसर पर विधायक ऑनलाईन अराजु पंचायत टोला सिन्दुवारटांड़ में सरना/ जाहेरा स्थल का घेराबन्दी ,यह कार्य कल्याण विभाग द्वारा 22 लाख 85 हजार 5 सौ रुपए की लागत से निर्माण होगा। बेलडीह मोड़ से सरायबिन्धा भाया हरदी हरिडीह तक 5 किलोमीटर पथ का सुदृढ़ीकरण , यह कार्य झारखण्ड राज्य ग्रामीण पथ विकास प्राधिकरण के द्वारा 1 करोड़ 62 लाख रुपए की लागत से होगा। बारहमसिया मोड़ पीडब्लूडी रोड़ से रामाकान्त महतो के घर होते हुए उत्क्रमित मिडील स्कूल बारहमसिया तक 1 किलोमीटर पथ का सुदृढ़ीकरण , यह कार्य झारखण्ड राज्य ग्रामीण पथ विकास प्राधिकरण के द्वारा 81 लाख 83 हजार रुपए की लागत से किया जाएगा। गायछन्दा पंचायत अन्तर्गत डोमानाला से बांधटांड़ तक 1 किलोमीटर पथ का सुदृढ़ीकरण , यह कार्य झारखण्ड राज्य ग्रामीण पथ विकास प्राधिकरण के द्वारा 88 लाख 25 हजार रुपए के लागत से होगा। अरालडीह पंचायत अन्तर्गत जगासुर पीपल पेड़ से डुमरडीह होते हुए पारटांड़ बिन्देश्वर मांझी के घर तक 2.530 किलोमीटर पथ का सुदृढ़ी करण ,  यह कार्य झारखण्ड राज्य ग्रामीण पथ विकास प्राधिकरण के द्वारा 1 करोड़ 33 लाख रुपए की लागत से किया जाएगा। एनएच-23 खांजो नदी ब्रीज भाया बारू टोला तक 2.750  किलोमीटर पथ का सुंदरीकरण ,यह कार्य झारखण्ड राज्य ग्रामीण पथ विकास प्राधिकरण के द्वारा 1 करोड़ 31 लाख रुपए की लागत से निर्माण होगा। बाराडीह पंचायत के टोला पारटांड़ कसमार रोड़ से शिवलाल मांझी के घर से भादो मांझी के घर तक 2.550 किलोमीटर तक पथ का सुदृढ़ीकरण , यह कार्य झारखण्ड राज्य ग्रामीण पथ विकास प्राधिकरण के द्वारा 1 करोड़ 75 लाख रुपए की लागत से निर्माण होगा। एनएच -23 से नरकरा तक 1 किलोमीटर तक पथ का सुदृढ़ीकरण , यह कार्य झारखण्ड राज्य ग्रामीण पथ विकास प्राधिकरण के द्वारा 86 हजार 82 लाख रुपए की लागत से होगा।

Share this Article
Leave a comment