डीएमएफटी मद से शेख भिखारी मेडिकल कॉलेज में मॉड्यूलर ओ.टी का निर्माण कार्य पूर्ण

RAVINDRA KUMAR RANA
1 Min Read
  • डीएमएफटी मद से शेख भिखारी मेडिकल कॉलेज में मॉड्यूलर ओ.टी का निर्माण कार्य पूर्ण ।
  • 11 मार्च को मॉड्यूलर ओ.टी का उदघाटन,जरूरतमन्द मरीजों के लिए होगा सुलभ

हजारीबाग (झारखंड):स्वास्थ्य व्यवस्था के सुदृढ़ीकरण में हजारीबाग जिला प्रशासन के नेक एवं दूरदर्शी प्रयास से एक और मील का पत्थर स्थापित हुआ है । डीएमएफटी मद से हजारीबाग जिले की डीसी नैंसी सहाय और डीडीसी प्रेरणा दीक्षित के कुशल नेतृत्व के बदौलत आधुनिक परिवर्तन देखने को मिल रहे हैं । शेख भिखारी मेडिकल कॉलेज हजारीबाग के आर्थों विभाग में मॉड्यूलर ओटी निर्माण कार्य को पूर्ण कर लिया गया है । इस मॉड्यूलर ओटी का विधिवत उदघाटन 11 मार्च को कई गणमान्य लोगों की उपस्थिति में किया जाएगा । 62.13 लाख रुपए की धनराशि से निर्मित यह आधुनिक मॉड्यूलर ओ.टी के स्थापित होने से हजारीबाग के साथ साथ निकटवर्ती जिलों के जरूरतमन्दों को ऑर्थो सम्बन्धी चिकित्सीय सुविधाओं का लाभ मिल पाऐगा ।

Share this Article
Leave a comment