बालीडीह विशनपुर टोला में स्थित प्राचीन शिव मंदिर में श्रद्धालुओं की भीड़ उमड़ पड़ी।

UMA SHANKAR THAKUR
2 Min Read

जैनामोड़: पूनार्रवास क्षेत्र बालीडीह विशनपुर टोला में स्थित प्राचीन शिव मंदिर में शिव श्रद्धालुओं ने धूमधाम से शिव की पूजा की । यह पूजा 1968 से लगातार सार्वजनिक रूप से किया जाता रहा है । इस मंदिर का जीर्णोद्धार शिवालय पुननिर्माण समिति विशनपुर के द्बारा कराया जा रहा है । इस संबंध में निर्माण समिति के संयोजक सह बिजली  बोर्ड के महाप्रबंधक अजीत कुमार ने कहा कि बोकारो के निर्माण के समय गांव को विस्थापित किया गया था । पूनार्रवास क्षेत्र में निवास करने वाले लोगों के द्बारा आस्था के प्रतिक शिव की स्थापना की गई थी । इस क्षेत्र का सबसे महत्वपूर्ण और पुराना मंदिर माना जाता है । कुछ वर्ष पूर्व ग्रामीणों के बीच शिवालय  मंदिर जीर्णोद्धार करने का निर्णय लिया गया । जिसकी निर्माण कार्य युद्ध स्तर पर आरंभ कर दिया गया है । यह मंदिर पुरे क्षेत्र में भव्य रुप में विराजमान होगा । मंदिर निर्माण में वयोवृद्ध माता जी कालिका देवी का योगदान की चर्चा किया जा रहा है । इस निर्माण कार्य में समस्त ग्राम वासियों का सहयोग के साथ साथ सोनू कुमार का योगदान को अहम माना जा रहा है । उक्त मंदिर सहित अन्य मंदिरों में भी महाशिवरात्रि का पर्व बड़े धूम-धाम से मनाया गया । इसके साथ ही जैनामोड़ , बांधडीह , तुपकाडीह में भव्य झांकियां भी निकाली गई । बालीडीह विशनपुर टोला में स्थित प्राचीन शिव मंदिर निर्माण को पूरा कराने में मुख्य रूप से अध्यक्ष गोपीकृष्ण महाराज  उपाध्यक्ष वरुण कुमार झा , वरुण कुमार सिंह ,, सचिव परमेश्वर सिंह , उप सचिव रंजीत  , अनंत कुमार  झा ,कोषाध्यक्ष शशिभूषण सिंह ,  समिति सदस्य सोनू कुमार, राजेंद्र ठाकुर आदि योगदान के प्रति कार्य कर रहे हैं ।

Share this Article
Leave a comment