लोकसभा चुनाव 2024 को सफल बनाने के लिए चुनाव आयोग द्बारा निर्देशित मतदाता जागरूकता अभियान के तहत इ भी एम मशीन जानकारी कार्यक्रम आयोजित किया गया ।

admin
admin  - NAZAR AAP TAK NEWS
1 Min Read

जैनामोड़: लोकसभा चुनाव 2024 को सफल बनाने के लिए चुनाव आयोग द्बारा निर्देशित मतदाता जागरूकता अभियान के तहत इ भी एम मशीन जानकारी कार्यक्रम आयोजित किया गया ।इस कार्यक्रम के अंतर्गत जरीडीह प्रखंड सह अंचल कार्यालय सभागार में  प्रखण्ड एव अंचल के सभी कर्मियों को EVM Machin के बारे मे प्रशिक्षण दिया गया। मास्टर ट्रेनर के रूप मे श्री नन्द किशोर रविदास, शिक्षक उ0म0वि0 बाराडीह, श्री अशोक कुमार राम, उ0उ0वि0 अराजू, श्री नितीन कुमार, प्रखण्ड समन्वयक, जरीडीह एव श्री आशुतोष कुमार सहायक शिक्षक, मुरहुलसुदी, कसमार के द्वारा दिया गया। साथ मे अंचल अधिकारी एव प्रखण्ड विकास पदाधिकारी के द्वारा भी सभी प्रशिक्षुओ को भी प्रशिक्षण दिया गया । यह प्रशिक्षण तीन दिवसीय 9 मार्च से 13 मार्च तक संचालित होगा । तीन दिवसीय प्रशिक्षण में सभी सरकारी कर्मचारियों को इसकी प्रशिक्षण प्राप्त करना जरूरी है । जिसके लिए अलग-अलग दिन और समय निर्धारित है ।

Share this Article
Leave a comment