कथारा पंचायत सचिवालय मे जल स्वच्छता को ले दो दिवसीय प्रशिक्षण का आयोजन

JITENDRA CHAUHAN
1 Min Read

 

कथारा : पेयजल स्वच्छता विभाग तेनुघाट के ओर से ऑल इंडिया इंस्टिट्यूट ऑफ सेल्फ गॉवर्मेट द्वारा मंगलवार को केआरसी (प्रमुख संसाधन केंद्र) तीसरा चरण के के तहत कथारा पंचायत सचिवालय मे जल स्वच्छता पर दो दिवसीय प्रशिक्षण का आयोजन किया गया। प्रशिक्षण मे बतौर प्रशिक्षक अनुराग कुमार के अलावे सरहचिया पंचायत मुखिया बिंदु देवी, कथारा पंचायत मुखिया पूनम देवी, जलसहिया नैना देवी, पूनम देवी, सैहर बानो, गुलिस्ता कमाल आदि मुख्य रूप से उपस्थित थे। प्रशिक्षण मे कथारा, बांध, महलीबांध, झिरकी यादव मुहल्ला, सरहचिया के लोग शामिल थे। यहां प्रशिक्षक अनुराग कुमार ने लोगो को जल जीवन मिशन की जानकारी देते हुए कहा की जल जीवन जीने के लिए महत्वपूर्ण है इसका बचत के लिए आमजन को सजग होने की जरूरत है पानी रोकथाम के लिए सरकार के द्वारा उपाय के लिए कई योजना को धरातल मे उतारा गया है जिसे उपयोग करने की जरूरत है। आगे उन्होंने कहा की सिंगल यूज प्लास्टिक का उपयोग नहीं करें इससे अनेको तरह का नुकसान होता है इसके उपयोगिता से मनुष्य के जीवन के अलावे जानवरो को भी काफ़ी नुकसान पहुँच रही है इसको रोकने के लिए जागरूकता फैलाने की जरूरत है। मौक़े पर दर्जनों लोग उपस्थित थे।

Share this Article
Leave a comment