जैनामोड़: लोकसभा चुनाव को सफल बनाने के लिए चुनाव आयोग के निर्देश के अनुसार घर-घर जाकर मतदाताओं को मतदान करने से संबंधीत जानकारियां देने का काम क्षेत्र के आंगनबाड़ी सेविका ( बीएलओ) के द्बारा किया जा रहा है । इसके अंतर्गत खुंटरी पंचायत के टोला केंदुआडीह आंगनबाड़ी केंद्र की सेविका बीएलओ संध्या हांसदा के द्बारा ग्रामीण महिलाओं को मतदान करने का नियम बताती हुई कहा कि बटम के सामने प्रत्याशी के नाम के साथ चुनाव चिन्ह आवंटित किया गया है । चुनाव चिन्ह देखकर ही बटम दबाना है । ऐसे मतदाता जिनकी उम्र बहुत अधिक हो गया है वैसे मतदाताओं को मतदान के लिए चिन्हित किया जा रहा है । मतदान कर्मी प्रशासनिक अधिकारियों के साथ घर -घर जाकर सुरक्षा के साथ मतदान कराने का काम करेंगे । इस जागरूकता अभियान से शत-प्रतिशत सही मतदान हो सकेगी । अच्छा प्रत्याशी का चयन हो सकेगी । इस अवसर पर जरीडीह प्रखंड विकास पदाधिकारी जयपाल महतो ने कहा कि लोकसभा चुनाव में मतदाताओं को जागरूक करते हुए शत-प्रतिशत सही मतदान कराने के लिए महाजनसंपर्क मतदान अभियान चलाया जा रहा है । जागरूकता अभियान के तहत ग्रामीण इलाकों में संध्याकाल चौपाल का आयोजन किया जा रहा है । ताकि मतदान करने के नियमों की जानकारी मतदाताओं को दिया जा सकें । शांतिपूर्ण तरीके से लोकसभा चुनाव कराने के लिए मतदान स्थलों पर सभी सुविधाएं उपलब्ध कराने के प्रति व्यवस्था कराई जा रही है ।