जैनामोड़: त्रीकोनिया मोड़ स्थित हाजी मोहम्मद खब्बीर अंसारी के आवासीय परिसर में बारू पंचायत अंतर्गत चयन समिति के द्बारा 4 योजनाओं का शांति पूर्ण तरीके से चयन किया गया ।इस संबंध में हाजी मोहम्मद खब्बीर अंसारी ने बताया कि बारु के नया कब्रिस्तान में शेड निर्माण (अध्यक्ष ) नसीम अंसारी ,,बारु नूरी जामा मस्जिद इमामबाड़ा चौक के जमीन पर 420 फीट पी सी सी पथ का निर्माण (अध्यक्ष ) तौफीक अंसारी ,, बारु मुस्लिम टोला सामुदायिक भवन का जीर्णोद्धार (अध्यक्ष ) शमीम अंसारी ,, बारु में मुस्लिम टोला स्थित त्रिकोणीया मोड़ से लेकर रफीक अंसारी के घर तक 350 फीट नाली निर्माण (अध्यक्ष ) इम्तियाज अंसारी को लाभुक समिति में चयित किया गया । जरीडीह प्रखंड कांग्रेस कमेटी प्रभारी उतम सिंह , विधायक निजी सचिव बिनोद कुमार महतो , राजेश कुमार सिंह, अकबर अंसारी ,जरीडीह प्रखंड कांग्रेस अध्यक्ष अशोक कुमार मंडल की निगरानी में बैठक आयोजित किया गया । इस अवसर पर ग्रामीण सहित लाल मिनिस्टर अंसारी , इम्तियाज अंसारी , एकरामुल हक , इस्राफील अंसारी , गुलाम रसूल अंसारी , आजाद अंसारी ,मिराज अंसारी आदि उपस्थित थे ।