कथारा(बेरमो):सीसीएल कथारा कोलियरी के रेस्ट शेल्टर भवन में शनिवार को भगत सिंह शिफ्ट के कर्मियों द्वारा सेवानिवृत हाजिरी बाबू कुर्बान अंसारी के सम्मान में विदाई समारोह का आयोजन किया गया। यहां मुख्य अतिथि सीसीएल मुख्यालय के जीएम एनवायरमेंट और फॉरेस्ट अधिकारी एके त्रिपाठी, जीएम एक्सकैवेशन सुबोध कुमार, सीसीएल कथारा के जीएम दिनेश कुमार गुप्ता, जेएस पैकरा, बिनोद कुमार आदि ने संयुक्त रूप से सेवानिवृत कर्मी कुर्बान अंसारी को माला पहनाकर एवं उपहार भेंट कर सम्मानित किया। अतिथियों ने सेवानिवृत कर्मचारी के उज्जवल भविष्य की कामना करते हुए कहा कि पूरे ईमानदारी से अपने कर्तव्यों का निर्वहन करते हुए स्वस्थ और बेदाग होकर सेवानिवृत होना एक सुखद अहसास एवं स्वर्णिम क्षण है। मौजूद अन्य सहकर्मियों द्वारा कुर्बान अंसारी को मिठाई खिलाकर अपनी ओर से कई उपहार उन्हें भेंट की। इस मौके पर जितेंद्र प्रसाद चौहान, बासदेव मंडल, जितेंद्र टंडन, राकेश सिंह आदि लोग मौजूद थे।