जरीडीह सभागार में मतदान केंद्र की स्थिति की समीक्षा बैठक संपन्न

UMA SHANKAR THAKUR
1 Min Read
  • जरीडीह सभागार में मतदान केंद्र की स्थिति की समीक्षा बैठक संपन्न
  • चुनाव केंद्रों पर जन सुविधाएं उपलब्ध कराने का निर्देश जारी 

जैनामोड़(बेरमो): जरीडीह प्रखंड अंतर्गत सभागार में अंचलाधिकारी प्रणव रितुराज की अध्यक्षता में 2024 लोकसभा चुनाव को कदाचार मुक्त कराने के लिए एक समीक्षामक बैठक आयोजित किया गया । विशिष्ट अतिथि जरीडीह प्रखंड शिक्षा प्रसार पदाधिकारी कामेश्वर प्रसाद महतो उपस्थित थे । बैठक को संबोधित करते हुए श्री रितुराज ने कहा कि 2024 का लोकसभा चुनाव शांति पूर्ण और कदाचार मुक्त कराने के लिए मतदाताओं को जागरूक कराने के साथ साथ सभी सुविधाएं उपलब्ध कराया जाएगा । सभी चुनाव स्थल की जानकारी के लिए  परिक्ष्यमान उप समाहर्ता प्रेम कुमार, जीपीएस मोहन लाल ठाकुर, शिक्षा विभाग के बीईओ कामेश्वर महतो, पैयजल एव विधयुत विभाग के कनिय अभियंता, मतदान केंद्र से संबन्धित सभी स्कूल के प्रधानाध्यापक, बीआरपी/सीआरपी आदि उपस्थित रहते हुए अपनी -अपनी चुनाव स्थल की जानकारी दिया ।  मूल-भूत सुविधा जैसे पानी, बिजली, शौचालय, रेंप आदि बिन्दुवों पर समीक्षा की गयी ।जिन केंद्रों में सुविधाओं की कमी है । वैसे सभी केंद्रों पर सुविधाएं उपलब्ध कराने से  संबन्धित विभाग को आवश्यक कार्यवाई करने का निदेश दिया गया।

Share this Article
Leave a comment