टांड़ मोहनपुर पंचायत में हुई योजनाओं का शिलान्यास

UMA SHANKAR THAKUR
2 Min Read

 

जैनामोड़ : जरीडीह प्रखंड अंतर्गत टांड़ मोहनपुर पंचायत में सभी पंचायत प्रतिनिधियों के उपस्थिति में योजनाओं का शिलान्यास किया गया । जिसके अंतर्गत पेवर्स ब्लाक निर्माण 250 लाख पंचायत समिति मद से एवं चबुतरा निर्माण 150 लाख की 15 वें  वित की  लागत से मॉ चंडी मंदिर परिसर बांका पुल  में  कराया जायेगा । रूप लाल महतो के घर से पुराना तालाब तक 15 वें वित्त मद अंतर्गत नाली निर्माण 299800 की लागत से निर्माण किया जायेगा । झामुमो जिला अध्यक्ष हीरालाल मांझी ,मुखिया उर्मिला कुमारी , मुखिया प्रतिनिधि प्रमोद कुमार सिंह ,पंचायत समिति सदस्य जयंती देवी , प्रतिनिधि पूर्व उप प्रमुख सुनील कुमार महतो ,उप मुखिया ववीता कुमारी ने संयुक्त रूप से नारियल फोड़कर योजनाओं का शिलान्यास किया । शिलान्यास  करते हुए मुख्य अतिथि श्री मांझी ने कहा कि मां चण्डी मंदिर परिसर में इस तरह का काम किया जाना पुण्य का कार्य है । वहीं सुनील कुमार महतो ने कहा कि इस धार्मिक क्षेत्र स्थल का सर्वांगीण विकास के लिए श्रद्धालुओं के हित को देखते हुए अनुसंशा किया जायेगा । टांड़ मोहनपुर पंचायत की मुखिया उर्मिला कुमारी ने कहा कि बंद नाली निर्माण कराकर स्वच्छ भारत मिशन अभियान को सफल बनाने का प्रयास किया जा रहा है । बांका पुल श्मशान घाट का सौंदर्यीकरण की योजना बनाई जाएगी । शिलान्यास के अवसर पर मुख्य रूप से वार्ड सदस्य काजल कुमारी ,प्रमीला  गोस्वामी  , गौरी शंकर ,संजीत मिश्रा , अरुण मिश्रा ,शंकर महतो , महेंद्र महतो , कलाम अंसारी , पप्पू साव ,वर्षा कुमारी , प्रतिनिधि विजय कुमार महतो ,मानिष  लहेरी , मनोज कुमार महतो आदि सहित ग्रामीण उपस्थित थे ।

Share this Article
Leave a comment