डी ए वी पब्लिक स्कूल सीसीएल कथारा के शिक्षक को दी गई विदाई  

JITENDRA CHAUHAN
2 Min Read

 

कथारा(बेरमो):डी ए वी पब्लिक स्कूल सीसीएल कथारा के बायोलॉजी शिक्षक के राजेश शर्मा 29 फरवरी 2024 को सेवानिवृत हुए । इस अवसर पर विद्यालय परिसर में विदाई सह सम्मान समारोह का आयोजन प्राचार्य बिपिन राय की अध्यक्षता में किया गया । दीप प्रज्वलन कर कार्यक्रम की शुरुआत की गई।

आयोजित समारोह को शिक्षक श्री पी एन चौधरी , श्री पी के पॉल सहित कई वक्ताओं ने संबोधित करते हुए इनके विद्यालय में शिक्षा के प्रति ईमानदारी पूर्वक किए कार्य, मधुर स्वभाव और कर्तव्य निष्ठा का चर्चा किए । उन्होंने कहा कि सेवा में आने वाला का सेवानिवृत होना एक परंपरा है। जिसका हर किसी को पालन करना ही है। इनका शिक्षको और छात्रों से हमेशा मधुर संबंध बना रहा । संगीत शिक्षक संगीत कुमार और हिमांशु वेंकटपति ने विदाई गीत प्रस्तुत कर माहौल को भावभीन कर दिए।तत्पश्चात प्राचार्य श्री बिपिन राय ने सेवानिवृत्त शिक्षक श्री राजेश शर्मा को श्री फल प्रदान कर एवम शाल ओढ़ाकर सम्मानित किए तथा विद्यालय प्रबंधन के द्वारा उपहार भेंट स्वरूप दिया गया। कार्यक्रम के अध्यक्ष सह प्राचार्य श्री बिपिन राय ने कहा

आज इनका विद्यालय से जाना हम सबों के लिए काफी दुखदायी है। उन्होंने उनकी दीर्घायु और स्वस्थ्य जीवन की कामना किया। कार्यक्रम का संचालन श्री अंग्रेज़ी शिक्षक सह सीसीए कोऑर्डिनेटर श्री बी के दसौंधी ने किया।

इस अवसर विद्यालय के वरिय शिक्षक श्री पी के पॉल , रेखा कुमारी, असित गोस्वामी

डॉ आर एस मिश्रा, जीतेन्द्र दुबे, रंजीत कुमार सिंह, अमित पांडे , राकेश रंजन,अतुल कुमार सिंहा, संजय सिंह,जयपाल साव,रितेश कुमार, सुजाला ए कुमार,संजय महतो , कुमारी ज्योति, अराधना सिंह, मधु मल्लिका उपाध्याय, रिया सरकार, ज्योति प्रिया,चंद्रिक पांडा, ओशिन, खुश्बू सिंह, आलोक कुमार सिंह, नीरज कुमार सिंहा, सुधांशु यादव,विमलेश कुमार , अमरनाथ यादव , संगीत कुमार , अंजना शाह, संजना पांडे, पूजा सिंह, स्वाति सुमन, ममता नाग, रश्मि कुमारी,सहित सभी शिक्षक शिक्षिकाएं मौजूद थे।

Share this Article
Leave a comment