सीसीएल वेलफेयर बोर्ड समिति के सदस्यों ने कथारा क्षेत्र के निरीक्षण के दौरान असंतुष्टता जताई

JITENDRA CHAUHAN
2 Min Read
  • सीसीएल वेलफेयर बोर्ड समिति के सदस्यों ने कथारा क्षेत्र के निरीक्षण के दौरान असंतुष्टता जताई

कथारा:सीसीएल वेलफेयर बोर्ड समिति के सदस्य सह सीसीएल केंद्रीय संगठन मंत्री रामेश्वर कुमार मंडल एवं

सीसीएल वेलफेयर बोर्ड समिति सदस्य मुकेश कुमार ने संयुक्त रूप से सोमवार को अपनी टीम के साथ कथारा क्षेत्र के विभिन्न कॉलोनियों, स्कूल आदि स्थानों का निरीक्षण किया। जिसमें प्रबंधन की ओर से सिविल विभाग के अभियंता संजय कुमार एवं कथारा क्षेत्रीय वेलफेयर बोर्ड समिति के सदस्य टिकैत महतो मौजूद थे।

टीम ने कथारा क्षेत्रीय अस्पताल, कथारा डीएवी स्कूल, दो नंबर, तीन नंबर,गायत्री कॉलोनी, जारंगडीह आरआर शॉप अपर बंगला,शास्त्री नगर, मंशा नगर आदि स्थानों का अवलोकन किया। यहां रामेश्वर कुमार मंडल ने कहा कि वेलफेयर के कार्यों पर असंतुष्टता जताते हुए कहा कि एएमसी के नाम पर 2 वर्षों से सिविल कार्यों में सिर्फ भ्रष्टाचार ही दिख रहा है। सभी कॉलोनीयों में ड्रेन में भारी गंदगी के जमा रहना और गार्बेज की साफ सफाई न होना पूरी व्यवस्था की कहानी को बयां कर रहा हैं। कहा कि सीसीएल प्रतिष्ठान वेलफेयर के पैसे से सिर्फ संवेदकों को फायदा पहुंचाया गया है। कोलनियों में एएमसी के नाम करोड़ों के टेंडर से सिर्फ भ्रष्टाचार ही भ्रष्टाचार दिखाई प्रतीत हो रहा है। मजदूरों के आवासों एवं अन्य वेलफेयर कार्यों में अनियमितता दिख रही है। प्रबंधन को चाहिए कि कंपनी द्वारा आवंटित वेलफेयर के पैसों का पूरी गुणवत्ता के साथ सदुपयोग हो सके। लेकिन ऐसा नहीं हुआ है। कहा कि निरीक्षण के दौरान बने रिपोर्ट को सीसीएल मुख्यालय के वरिय अधिकारियों से अवगत कराया जाएगा। इस मौके पर श्रमिक नेता राजू स्वामी, यदुनाथ गोप, राजीव कुमार pपांडे, नंदकिशोर, भागीरथ चौहान, जितेंद्र टंडन, वासुदेव मंडल आदि लोग मौजूद थे।

Share this Article
Leave a comment