कथारा: ओपी परिसर में मंगलवार को नवनियुक्त ओपी प्रभारी जितेश कुमार ने शांति समिति के सदस्यों, पंचायत एवं जनप्रतिनिधियों सहित क्षेत्र के सामाजिक लोगों के साथ परिचात्मक बैठक की। ओपी प्रभारी जितेश कुमार ने कहा कि क्षेत्र में कानून एवं विधि व्यवस्था बनाने के लिए हमेशा सजग एवं सचेत हैं। उन्होंने सभी लोगों से किसी तरह के असामाजिक तत्वों,अफवाह, आदि की जानकारी होने पर उन्हें तत्काल सूचना देने का अनुरोध किया। कहा कि क्षेत्र में किसी तरह का अवैध कार्य संचालित नहीं होने दिया जाएगा। कानूनी एवं विधि व्यवस्था को कायम रखते हुए पुलिस और लोगों के बीच हमेशा सहयोग और मैत्री भाव रखना उनकी प्राथमिकता है। मौजूद सभी लोगों ने ओपी प्रभारी को भरोसा दिलाया कि क्षेत्र के लोग शांति और भाईचारे के साथ एक दूसरे का त्यौहार मनाते हैं। जो आगे भी काम रहेगा। वहीं क्षेत्र में किसी तरह की अशांति ना पहले इसके लिए सभी लोग पुलिस का हमेशा सहयोग करते रहेंगे। एसआई रवि कुमार चौरसिया, सअनि कृष्णानंद पाठक, संतोष सरदार सहित पसस चंद्रदेव यादव, दुलारी देवी, उप मुखिया प्रमोद कुमार,पूर्व मुखिया मुस्ताक आलम, सत्येंद्र कुमार, गुप्तेश्वर पांडे, शमशूल हक, मो हासिम, रामचंद्र यादव, मो कलीम, मो कयामुद्दीन, गोबिंद यादव, संजय तुरी, मो बिलालुद्दीन, विनोद कुमार यादव, विजय यादव, जाबिर आलम आदि लोग मौजूद थे।